scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

शनाया कपूर के हीरो बनेंगे ये दो एक्टर, इन प्रोजेक्ट में आए हैं नजर

शनाया
  • 1/10

फिल्ममेकर करण जौहर ने हाल ही में संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर के लॉन्च की घोषणा की. शनाया ने करण जौहर की टेलेंट मैनेजमेंट कंपनी धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी ज्वॉइन की है. 

शनाया
  • 2/10

अब खबरें हैं कि शनाया लक्ष्य ललवानी और गुरफतेह पीरजादा संग स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. बॉलीवुड हंगामा ने सोर्स के हवाले से लिखा- शनाया कपूर लक्ष्य ललवानी और गुरफतेह पीरजादा संग बॉलीवुड डेब्यू करेंगी.
 

गुरफतेह
  • 3/10

ये रॉम-कॉम अर्बन लव स्टोरी फिल्म होगी. इसमें ट्रायंगल लव स्टोरी देखने को मिलेगी और ये फिल्म मिड 2021 में फ्लोर पर जाएगी. फिल्म शूट के हिसाब से इसकी रिलीज डेट तय की जाएगी. ऐसे में आइए जानते हैं कौन हैं लक्ष्य ललवानी और गुरफतेह पीरजादा.

Advertisement
गुरफतेह
  • 4/10

गुरफतेह सिंह फिल्म गिल्टी के लिए जाने जाते हैं. इसमें कियारा आडवाणी लीड रोल में थीं. इसके अलावा गुरफतेह I Am Alone, So Are You... और  Friends In Law में नजर आ चुके हैं.

गुरफतेह
  • 5/10

गुरफतेह की बात करें तो वो भले ही ज्यादा फिल्मों में नजर नहीं आए हो लेकिन सोशल मीडिया पर फेमस हैं. उनकी ठीक-ठाक फॉलोइंग है.

गुरफतेह
  • 6/10

गुरफतेह साउथ एक्ट्रेस महरीन पीरजादा के भाई हैं. महरीन Pattas और Chanakya जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

लक्ष्य
  • 7/10

वहीं दूसरी तरफ लक्ष्य ललवानी की बात करें तो वो कई टीवी शोज में नजर आ चुके हैं. टीवी की दुनिया में वो काफी पॉपुलर हैं. लक्ष्य का करियर वॉरियर हाई से शुरू हुआ था. 

लक्ष्य
  • 8/10

इसके अलावा वो अधुरी कहानी हमारी, प्यार तूने क्या किया, परदेश में है मेरा दिल और पोरस जैसे शोज में नजर आ चुके हैं. पोरस शो काफी चर्चा में रहा था.

लक्ष्य
  • 9/10

अब वो फिल्मों में भी डेब्यू करने जा रहे हैं. वो दोस्ताना 2 में दिखाई देंगे. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर भी अहम रोल में हैं. करण जौहर ही इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं.

Advertisement
शनाया
  • 10/10

फोटोज- शनाया, लक्ष्य और गुरफतेह इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement