scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

इस एक्ट्रेस के करियर में सांवला रंग बना 'दुश्मन', लोगों ने सुनाए ताने, नहीं मिला काम, अब 28 साल बाद कर रहीं फिल्मों में कमबैक

शांति प्रिया
  • 1/11

'भारत कोकिला' सरोजिनी नायडू के जीवन पर बायोपिक फिल्म बन रही है. यह अपने आप में ही बहुत बड़ी बात है. फैन्स फिल्म को लेकर बेहद ही एक्साइटेड हैं. जब फिल्म की घोषणा हुई थी, तब उस समय इसकी स्टार कास्ट को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया था. पर अब कहा जा रहा है कि फिल्म में यंग सरोजिनी का किरदार सोनल मोंटेरो निभाएंगी और  बाद में इस किरदार में एक्ट्रेस शांति प्रिया नजर आएंगी.  

शांति प्रिया
  • 2/11

हां, यह वही एक्ट्रेस हैं, जिन्हें आप लोगों ने अक्षय कुमार की फिल्म 'सौगंध' में देखा था. अपनी आंखों के जादू से न जाने उस जमाने में शांति प्रिया ने कितने फैन्स को घायल किया था. अब यही एक्ट्रेस पूरे 28 साल बाद सरोजिनी नायडू की बायोपिक में नजर आने वाली हैं. यानी 28 साल बाद शांति प्रिया एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. 

शांति प्रिया
  • 3/11

53 साल की शांति प्रिया की पहली पैन इंडिया फिल्म होगी. यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषा में बन रही है. पर शांति प्रिया के जीवन में एक समय ऐसा भी आया था, जब उन्हें काम ही मिलना बंद हो गया था. कारण था उनका स्किन कलर. 

Advertisement
शांति प्रिया
  • 4/11

हां, आपने सही पढ़ा. शांति प्रिया साल 1994 के बाद किसी भी फिल्म का हिस्सा नहीं बनीं. इनकी आखिरी फिल्म था 'इक्के पे इक्का' जो हिंदी भाषा में आई थी. दरअसल, शांति प्रिया का स्किन कलर सांवला है. इसकी वजह से शांति प्रिया के हाथ से कई फिल्में गईं. यहां तक कि जब एक्ट्रेस, अक्षय कुमार के साथ 'सौगंध' में भी नजर आई थीं, तो लोगों के बीच इनके स्किन कलर को लेकर काफी बातें बनी थीं. 

शांति प्रिया
  • 5/11

एक इंटरव्यू में शांति प्रिया ने बताया था कि सेट पर 100-200 क्रू मेंबर्स के सामने डायरेक्टर्स उन्हें स्किन कलर को लेकर जलील करते थे. जब शूटिंग के लिए शांति प्रिया सामने आती थीं, तो उनसे पूछा जाता था कि उनका मेकअप किसने किया है. एक्ट्रेस किसी का बिना नाम लिए कहती थीं कि मैंने मेकअप खुद किया है. 

शांति प्रिया
  • 6/11

क्रू मेंबर्स के सामने उन्हें खराब बातें बोलकर डायरेक्टर्स काफी बुरा महसूस कराते थे. यहां तक कि अक्षय कुमार तक ने उनके स्किन कलर का मजाक उड़ाया था. शांति ने यह भी बताया कि अजय देवगन की एक फिल्म के लिए उनका स्क्रीनटेस्ट हुआ था. 

शांति प्रिया
  • 7/11

बाद में डायरेक्ट ने उन्हें यह कहकर निकाल दिया कि उन्हें एक गोरी हीरोइन की जरूरत है. इस तरह शांति प्रिया के हाथ से न जाने कितनी बड़ी फिल्में गईं. पर एक्ट्रेस ने कभी मलाल नहीं किया. 

शांति प्रिया
  • 8/11

शांति प्रिया के स्किन कल के बारे में मैगजीन्स और न्यूजपेपर्स तक में काफी चीजें लिखी जाती थीं. उनके पिंपल्स के बारे में बातें लिखी गईं. एक्टिंग की फील्ड में शांति प्रिया के लिए अपनी जगह बनाना काफी मुश्किल रहा. इन्होंने अपने हिस्सा का स्ट्रगल खूब देखा. 

शांति प्रिया
  • 9/11

कुछ साल शांति प्रिया टीवी की दुनिया में भी एक्टिव रहीं, लेकिन कई वजहों के चलते इन्होंने एक्टिंग फील्ड से किनारा कर लिया. वहीं, इनकी पर्सनल लाइफ के बारे में आपको बताएं तो उसमें भी काफी उथल-पुथल रही है. 

Advertisement
शांति प्रिया
  • 10/11

30 साल की उम्र में शांति प्रिया ने जाने- माने एक्टर सिद्धार्थ रॉय संग शादी रचाई थी. इनके दो बेटे हुए, लेकिन एक्टर का साल 2004 में हार्ट अटैक से निधन हो गया. बेहद कम उम्र के बेटों को छोड़कर एक्टर इस दुनिया से चले गए थे. तब शांति प्रिया ने अकेले ही दोनों बेटों की परवरिश की. 

शांति प्रिया
  • 11/11

आज शांति प्रिया 53 साल की हैं. रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं. फिट बॉडी और स्किन टाइटनिंग को देखकर इन्हें कोई नहीं कह सकता कि इनकी इतनी उम्र है. कहना गलत नहीं होगा कि शांति प्रिया उम्र को मात देती हैं. इनके फोटोशूट्स फैन्स के बीच चर्चा का विषय रहते हैं. (photos- shanthipriya333, instagram)

Advertisement
Advertisement