scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

बिकिनी पर पहना ब्लेजर, रस्सी की स्कर्ट, एक्ट्रेस को देखकर बोले यूजर्स- इसे क्या कहें?

शारवरी वाघ
  • 1/10

बॉलीवुड एक्ट्रेस शरवरी वाघ अपने एक लुक को लेकर काफी चर्चा में आ गई हैं. एक इवेंट के दौरान शरवरी भगवा बिकिनी पहने पहुंचीं. इसे देख लोगों की निगाहें उनपर टिक गई. हालांकि शरवरी के इस लुक ने कई सुर्खियां बटोरी, पर कई सवाल भी खड़े हो गए. 

शारवरी वाघ
  • 2/10

शरवरी मुंबई में हुए इस इवेंट को होस्ट कर रही थीं. उनके साथ तमन्ना भाटिया, विजय वर्मा, रसिका दुग्गल जैसे कई सेलिब्रिटी इस इवेंट का हिस्सा बने. जहां बाकी स्टार्स कई तरह के ग्लिटरी और सेंसिबल ड्रेसेज पहनकर शामिल हुए. वहीं शरवरी ने इस अवतार से लोगों को हैरत में डाल दिया. 

शारवरी वाघ
  • 3/10

शरवरी ने इवेंट के लिए एक बहुत ही सिजलिंग आउटफिट को चुना. शरवरी इस दौरान ऑरेंज कलर की बिकिनी में नजर आईं. उन्होंने बिकिनी के साथ रस्सियों से बनी स्कर्ट पहनी थी. वहीं एक ओवरसाइज ब्लेजर को कैरी किया था. शरवरी इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. 

Advertisement
शारवरी वाघ
  • 4/10

इसमें कोई शक नहीं कि शरवरी इस पूरे लुक में बेहद किलर लग रही थीं. एक्ट्रेस ने बेहद कॉन्फिडेंटली पूरे इवेंट के दौरान इस लुक को कैरी किया, और सबकी वाहवाही बटोरी. लेकिन शरवरी के इस आउटफिट ने कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं. 

शारवरी वाघ
  • 5/10

शरवरी ने जिस बिकिनी आउटफिट को कैरी किया है, उसका रंग भगवा है. इस पर कुछ दिन पहले काफी बखेड़ा खड़ा हो चुका है. पठान फिल्म में दीपिका ने ऐसे ही भगवा रंगी बिकिनी में बेशर्म रंग गाने में शाहरुख खान के साथ डांस किया था. जिस पर कई समाज के ठेकेदारों ने भारी बवाल काटा था. दीपिका के बिकिनी के रंग को धर्म के खिलाफ बताया गया था. वहीं विरोध में पुतले तक फूंके गए थे. 

शारवरी वाघ
  • 6/10

वहीं शरवरी ने जिस स्कर्ट को इस बिकिनी पर कैरी किया है, वो रस्सियों से बनी है. जैसा कि उर्फी जावेद भी कई बार पहन चुकी हैं. और इसके लिए ट्रोल भी हो चुकी हैं. शरवरी के आउटफिट को देखकर भी यूजर्स को उनके स्टाइल की याद आ गई. यूजर्स ने ट्रोल कर कहा कि- ये उर्फी को कॉपी मत करो. वहीं कई लोग कह रहे हैं, अब इसे क्या कहें.

शारवरी वाघ
  • 7/10

वैसे जो भी हो, शरवरी वाघ हैं तो पूरी तरह से एक फैशनिस्टा. क्योंकि इसी इवेंट पर एक्ट्रेस एक और स्टाइल की ड्रेस कैरी किए नजर आई थीं. उनके इस लुक को भी सभी ने बेहद कॉम्पलीमेंट किया था. शरवरी ने लॉन्ग स्कर्ट के साथ व्हाइट टॉप पहनी थी, और प्रिंटेड कॉर्सेट से लुक को कम्पलीट किया था. इसी के साथ शरवरी ने पैरों में किसी सैंडल या हील्स को कैरी ना करते हुए क्रॉक्स पहने थे. उनके पूरे अंदाज को बेहद कूल बना रहा था. 

शारवरी वाघ
  • 8/10

वर्कफ्रंट की बात करें तो शरवरी ने ‘बंटी और बबली 2’ के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की. हालांकि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं मिल पाई, लेकिन शरवरी को क्रिटिक्स ने काफी सराहा था. बताया जा रहा है कि, शरवरी आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ ऐतिहासिक ड्रामा ‘महाराजा’ में नजर आएंगी. फिल्म का डायरेक्शन सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ​​करेंगे.

शारवरी वाघ
  • 9/10

अपने फैशनेबल आउटिंग और प्रोजेक्ट्स के अलावा, शारवरी विक्की कौशल के छोटे भाई और एक्टर सनी कौशल के साथ डेटिंग की खबरों को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. दोनों को अक्सर एक-दूसरे की कंपनी एंजॉय करते स्पॉट किया गया है.

Advertisement
शारवरी वाघ
  • 10/10

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement