दिवंगत एक्टर शशि कपूर ने इंडस्ट्री में काफी राज किया. उनकी फिल्में खूब पसंद की गईं. वहीं पर्सनल लाइफ में शशि कपूर काफी प्राइवेट रहे हैं. शशि कपूर की शादी एंग्लो-इंडियन थिएटर आर्टिस्ट जेनिफर केंडल से हुई थी.
शशि कपूर ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर ये शादी की थी. जेनिफर संग उनकी लव स्टोरी भी काफी फिल्मी रही. दोनों के तीन बच्चे कुणाल, करण और संजना कपूर हैं.
शशि कपूर के बच्चे लाइमलाइट में नहीं रहते, लेकिन उनकी पोती आलिया कपूर अपनी फोटोज के चलते चर्चा में रहती हैं. आलिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.
वो अपने दोस्तों संग खूब फोटोज शेयर करती हैं. आलिया की स्टनिंग तस्वीरें छाई रहती हैं. आलिया 22 साल की हैं.
बता दें कि आलिया, शशि कपूर के दूसरे बेटे करण कपूर की बेटी हैं. आलिया रिश्ते में करीना,करिश्मा और रणबीर कपूर की कजिन बहन हैं.
आलिया लंदन में रहती हैं. आलिया के पिता अवॉर्ड विनिंग फोटोग्राफर हैं. उन्होंने बॉलीवुड में भी अपनी किस्मत आजमाई थी, लेकिन सफलता नहीं मिली.
आलिया कपूर काफी खूबसूरत हैं. आलिया के ब्लॉन्ड हेयर उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं. उनकी तस्वीरों आलिया का ग्लैमरस अवतार देखने को मिलता है.