scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

प्रियंका से काजोल तक, चर्चा में रहे हैं बॉलीवुड की इन एक्ट्रेस के निगेटिव रोल

प्रियंका, तब्बू
  • 1/9

बॉलीवुड में जब विलेन का जिक्र होता है तो हमारे जेहन में अमरीश पुरी, रंजीत, अजीत, अमजद खान और प्राण जैसे एक्टर्स का चेहरा आता है. शाकाल, मोगैंबो, मिस्टर डैन और गब्बर जैसे किरदार सामने आते हैं. इंडस्ट्री में महिलाओं ने भी निगेटिव रोल्स प्ले किए हैं, और उनका अंदाज पुरुषों से जरा अलग था. कोई खूंखार और दहाड़ के साथ नहीं, बल्कि अपनी अदाओं के वार से तो कभी दिमाग की धार से. बता रहे हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस द्वारा प्ले किए गए कुछ शानदर निगेटिव रोल्स के बारे में. 
 

प्रियंका चोपड़ा
  • 2/9

प्रियंका चोपड़ा- एतराज

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा आज इंटरनेशनल स्टार हैं. उन्होंने अपने अभिनय से सभी को खूब प्रभावित किया है. एक्ट्रेस ने अपने करियर में वर्सिटाइल अप्रोच को हमेशा बरकरार रखा और कई सारे किरदारों के साथ एक्सपेरिमेंट किया. यहां तक कि वे निगेटिव शेड्स के रोल में भी नजर आईं. फिल्म एतराज में एक्ट्रेस ने निगेटिव रोल प्ले किया था. ये फिल्म उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट मानी जाती है. 

तबु
  • 3/9

तब्बू- मकबूल

तब्बू ने अपनी एक्टिंग क्लास से सभी का दिल जीता है और उनका ये सिलसिला अभी भी बरकरार है. एक्ट्रेस को सशक्त किरदार निभाने के लिए जाना जाता है. वे एक ट्रेंड सेटर एक्ट्रेस रही हैं और जैसे किरदार तबु ने प्ले किए हैं उनके जरिए उन्होंने समाज की एक कड़वी सच्चाई की झलक दिखाई है. चांदनी बार हो या फिर हाल ही में अ सुटेबल बॉय में निभाया गया उनका किरदार. एक्ट्रेस को हर एक रोल के लिए खूब पसंद किया गया है. फिल्म मकबूल में भी इरफान खान के साथ मिलकर उन्होंने निगेटिव रोल प्ले किया था. 

Advertisement
प्रीति जिंटा
  • 4/9

प्रीति जिंटा- अरमान

जरा सोचिए कि अगर किसी क्यूट-सी शक्ल को एक निगेटिव रोल प्ले करने के लिए दे दिया जाए तो ये उसके लिए कितना चैलेंजिंग होगा और कोई निर्देशक किस हद तक उस कलाकार पर विश्वास करता होगा जो उसे इस रोल के लिए उचित समझा. अरमान फिल्म में प्रीति जिंटा ने जो रोल प्ले किया था वो एक्ट्रेस की रेंज बताता है. 

विद्या बालन
  • 5/9

विद्या बालन- इश्कया

विद्या बालन के लिए कोई भी रोल चैलेंजिंग नहीं रह गया है. द डर्टी पिक्चर से लेकर कहानी तक या तुम्हारी सुलू से लेकर शकुंतला देवी तक एक्ट्रेस का फिल्मी सफर शानदार जा रहा है. नसीरुद्दीन शाह और अरशद वारसी संग उन्होंने फिल्म इश्कया में काम किया था. फिल्म में विद्या ने अपने निगेटिव किरदार से सभी को चौंका दिया था. 
 

काजोल
  • 6/9

काजोल- गुप्त

शायद ही कोई दूसरा किरदार ऐसा होगा जिसमें आप किसी महिला के निगेटिव रोल से खौफजदा हो जाएं, मगर काजोल ने गुप्त फिल्म में बहुत ही शानदार एक्टिंग की थी. आज भी अगर कोई ये फिल्म देखता है तो अपनी नजरें स्क्रीन से हटा नहीं पाता है. 

कटरीना कैफ
  • 7/9

कटरीना कैफ-रेस

कटरीना कैफ ने तो बहुत पहले ही ये साबित कर दिया था कि उनके अंदर एक्टिंग का हुनर कूट-कूट कर भरा है. भले ही कटरीना की एक्टिंग की प्रशंसा पहले से ज्यादा अब की जाती है मगर करियर की शुरुआत में ही कटरीना ने रेस फिल्म में सैफ अली खान के साथ निगेटिव रोल प्ले कर के सभी को चौंका दिया था. 

करीना कपूर
  • 8/9

करीना कपूर-  फिदा

करीना कपूर के अभिनय पर कौन ना फिदा हो जाए. अपने डेब्यू के बाद से एक्ट्रेस ने एक स्टैंडर्ड सेट किया हुआ है. बहुत कम ही ऐसे मौके रहे हैं जब उनकी फिल्मों से फैन्स को निराशा हाथ लगी हो. एक्ट्रेस अपना जलवा बिखेरती आई हैं. करीना भी निगेटिव रोल्स में हाथ आजमा चुकी हैं. फिल्म फिदा में उनके द्वारा प्ले किए गए रोल को भला कौन भूल सकता है. 

बिपासा बसु
  • 9/9

बिपासा बसु- जिस्म

बिपासा बसु ने अपने करियर में खास किस्म के रोल कर लोगों का दिल जीता है. निगेटिव शेड्स के रोल्स की उनके करियर में भरमार है बावजूद इसके वे कई फिल्मों की लीड एक्ट्रेस भी रही हैं. जिस्म फिल्म बिपासा के करियर की सबसे बड़ी फिल्म कही जा सकती है. एक्ट्रेस ने अपने बोल्ड अंदाज से सभी को अपना कायल कर दिया था. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement