शहनाज गिल जब भी कैमरे के सामने आती हैं धमाल मचा देती हैं. शहनाज की मासूमियत और सादगी के दीवाने सलमान खान भी निकले. तभी तो बीती रात अर्पिता खान के घर हुईं ईद पार्टी में सलमान खान ने हंसते मुस्कुराते हुए पंजाब की कटरीना कैफ शहनाज गिल की सारी जिद्द सिर आंखों पर रखी.
इस ईद पार्टी से सलमान खान और शहनाज गिल की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया की हाईलाइट बने हुए हैं. दोनों की सूपर क्यूट बॉन्डिंग से लोगों की नजरें नहीं हट रही हैं. जिस तरह शहनाज गिल दबंग सलमान खान को बार बार हग और किस कर प्यार लुटा रही थीं. वो देख लोगों को फिर से बिग बॉस 13 की मासूम शहनाज याद आ गई.
मगर सोशल मीडिया पर कई लोग ऐसे भी नजर आए जिन्हें शहनाज की दबंग सलमान खान संग बॉन्डिंग पसंद नहीं आई. उनका कहना है कि शहनाज जबरदस्ती सलमान खान से नजदीकी बढ़ा रही हैं. शहनाज और सलमान की इस बॉन्डिंग पर लोगों ने एक्टर के बॉडीगार्ड शेरा के रिएक्शन पर मजे भी लिए.
अगर आपने नोटिस किया हो तो जब शहनाज और सलमान का पैपराजी के सामने क्यूट बॉन्ड फ्लॉन्ट हो रहा था तब शेरा काफी इंटेंस लुक देते दिखे. हमेशा की तरह सीरियस लुक में नजर आने वाले शेरा यहां पर भी गंभीर दिखे. शेरा तस्वीरों में अपने मालिक सलमान खान के पीछे ही खड़े हैं.
वे बड़े गौर से शहनाज और सलमान खान के बॉन्ड को देख रहे हैं. कई यूजर्स ने शेरा के इस सीरियस लुक पर कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा- ये बॉडीगार्ड को शहनाज पर भारी शक हो रहा है कि सलमान को कुछ ना कर दे. दूसरे ने लिखा- बॉडीगार्ड को देखो... वो शहनाज को आईकॉन्ट्रैक्ट कर जाने के लिए कह रहा.
एक यूजर ने शेरा के रिएक्शन को बताते हुए लिखा- शेरा कह रहा होगा- ये क्या हो रहा है. वहीं एक यूजर ने शहनाज को ट्रोल करते हुए लिखा- हद होती है किसी से चिपकने की फुटेज के लिए. इस लड़की में सेल्फ रिस्पेक्ट नहीं. शहनाज को ड्रॉप कर सलमान ने बोला होगा- चलो जान छूटी.
एक शख्स लिखता है- संभल जाओ सना, सलमान है. कई लोगों का ये भी पूछना है कि शहनाज गिल ये क्या कर रही है. लोग शहनाज के ऐसे रिएक्शन से हैरान दिखे. यूजर ने लिखा- ये क्या कर रही है? मजाक एक लेवल तक ही ठीक लगता है कुछ भी... अब हेटर्स की क्या ही बात करें, सलमान और शहनाज फैंस को तो ये वीडियो क्यूट लग रहा. उनका इसे देखने के बाद दिन ही बन गया है.