scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

'प्लेबॉय' में न्यूड पोज देने वाली पहली भारतीय महिला रह चुकी हैं ये एक्ट्रेस, मिस आंध्रा का जीता है खिताब

शर्ल‍िन चोपड़ा
  • 1/8

एक्ट्रेस शर्ल‍िन चोपड़ा अपनी बोल्ड इमेज के लिए पॉपुलर हैं. बॉलीवुड फिल्मों में अपनी बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज से शर्ल‍िन ने बहुत कम समय में लोगों के बीच पहचान हास‍िल कर ली थी. आज एक्ट्रेस अपना 37वां बर्थडे सेल‍िब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर एक्ट्रेस के कर‍ियर की कुछ दिलचस्प बातों को जानें.

शर्ल‍िन चोपड़ा
  • 2/8

फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने से पहले ही शर्ल‍िन चोपड़ा ने ग्लैमर वर्ल्ड में कदम रख लिया था. उन्हें 1999 में मिस आंध्रा का ख‍िताब मिल चुका है. इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग में अपनी किस्मत आजमाई. उन्होंने फोटोशूट्स, रैंप-वॉक्स और ब्रांड एंडोर्समेंट के जर‍िए खुद की अलग जगह बनाई. 

शर्ल‍िन चोपड़ा
  • 3/8

2002 में शर्ल‍िन ने तेलुगू मूवी 'Vendi Mabbu' से एक्ट‍िंग डेब्यू किया. इसके बाद वे अन्य कई तेलुगू और एक इंग्ल‍िश मूवी में नजर आईं. 2005 में उन्हें हिंदी मूवी टाइम पास से बॉलीवुड डेब्यू करने का मौका मिला. 

Advertisement
शर्ल‍िन चोपड़ा
  • 4/8

उन्हें कई फिल्मों के ऑफर्स मिले. वे दोस्ती-फ्रेंड्स फोरेवर, जवानी-दीवानी: अ यूथफुल जॉयराइड, नॉटी बॉय, गेम, रकीब, रेड स्वास्त‍िक, दिल बोले हड‍िप्पा में नजर आईं. लेक‍िन फिल्मों में अपनी ग्लैमरस छव‍ि के बावजूद शर्ल‍िन को ज्यादा तवज्जो नहीं मिल पाई. 

शर्ल‍िन चोपड़ा
  • 5/8

2012 में उन्होंने पॉपुलर अमेर‍िकन मेन्स लाइफस्टाइल एंड एंटरटेनमेंट मैग्जीन 'प्लेबॉय' के लिए न्यूड फोटोशूट करवाया था. ऐसा करने वाली वे पहली भारतीय महिला थीं. इस न्यूड फोटोशूट के बाद शर्ल‍िन जबरदस्त चर्चा में रहीं. उनकी फोटोज से सनसनी मच गई थी. 

शर्ल‍िन चोपड़ा
  • 6/8

2013 में शर्ल‍िन को कामासूत्रा 3डी फिल्म के लिए अप्रोच किया गया. हालांकि बाद में शर्ल‍िन को रिप्लेस का इस फिल्म में एंड्र‍िया डीसूजा को ले लिया गया था. रिपोर्ट्स थीं कि शर्ल‍िन ने फिल्म र‍िलीज से पहले डायरेक्टर की इजाजत के बिना फिल्म के फोटोशूट का वीड‍ियो क्ल‍िप अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर दिया था. इस वजह से डायरेक्टर रुपेश पॉल नाराज हो गए थे.

शर्ल‍िन चोपड़ा
  • 7/8

फिल्म से रिप्लेस किए जाने के बाद उन्हें वजह तुम हो फिल्म में आइटम नंबर करने का मौका मिला. 2017 में शॉर्ट फिल्म माया में शर्ल‍िन नजर आईं. शर्ल‍िन रियलिटी शो बिग बॉस 3 का भी हिस्सा रह चुकी हैं. शो में वे ज्यादा दिन ट‍िक नहीं पाईं और 27वें दिन शो से बाहर हो गईं थी. 
 

शर्ल‍िन चोपड़ा
  • 8/8

शर्ल‍िन को एमटीवी स्प्ल‍िट्सव‍िला 6 के लिए भी जाना जाता है. इसमें उन्होंने बतौर होस्ट न‍िख‍िल च‍िनप्पा संग काम किया था. देखा जाए तो कर‍ियर के लिहाज से शर्ल‍िन ने फिल्मों में कुछ खास कमाल नहीं दिखाया. 

Advertisement
Advertisement