शिल्पा शेट्टी के हसबैंड राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी केस में कई लोगों पर आरोप हैं. इनमें एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा का भी नाम शामिल है. पोर्नोग्राफी केस में फंसने के बाद शर्लिन ने सिर्फ राज कुंद्रा पर ही नहीं, बल्कि शिल्पा शेट्टी पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं. अब एक बार फिर शर्लिन ने एक वीडियो शेयर करके शिल्पा शेट्टी को खूब खरी-खोटी सुनाई है.
अपने 2 मिनट के वीडियो में शर्लिन चोपड़ा ने शिल्पा शेट्टी की कई स्टेटमेंट्स पर सवाल उठाए हैं, जो उन्होंने रियलिटी शो सुपर डांसर शो में लौटने के बाद कहीं.
शर्लिन ने वीडियो में कहा, "हाय दीदी, हाल ही में एक रियलिटी शो के मंच पर आपने यह कहा कि जब आप रानी लक्ष्मीबाई की कहानी सुनती हैं, तो गर्व से आपका सीना चौड़ा हो जाता है. आपने यह भी कहा कि रानी लक्ष्मीबाई की कहानी रियलिटी है, हिस्ट्री है. "
हाय शिल्पा दीदी!
— Sherlyn Chopra 🇮🇳 (@SherlynChopra) August 28, 2021
मेरा आप से निवेदन है कि पीड़ित लड़कियों के प्रति आप थोड़ी बहुत सहानुभूति दिखाएं। 🙏
अपनी गलतियों को स्वीकार करने से कोई छोटा नहीं होता। pic.twitter.com/fi7K1xErHt
शर्लिन ने आगे कहा, "रानी लक्ष्मीबाई जैसी वीरांगना, जिन्होंने अपनी वीरता, निडरता और साहस से भारत में इतिहास रचा, उन्हें भारत का बच्चा-बच्चा जानता है. हां ये अलग बात है कि कुछ ब्रिटिश पासपोर्ट होल्डर्स उनके बारे में नहीं जानते होंगे."
शर्लिन ने कहा, "रियलिटी शो के मंच पर आपने यह भी कहा था कि उन तमाम महिलाओं को जो अपने जीवन में संघर्षों का डटकर सामना करती हैं, उन्हें आप शाशठान दंडवत प्रणाम करती हैं." शर्लिन ने आगे सवाल किया, "क्या उन महिलाओं में वो बेबस, पीड़ित लड़कियां भी शामिल हैं, जिन्होंने हिम्मत जुटाकर अलग-अलग पुलिस स्टेशनों पर जाकर अपने बयान दिए."
शर्लिन ने कहा, "आजकल जब भी मैं सोशल मीडिया पर अपने फोटोज पोस्ट करती हूं तो आपके समर्थक हल्ला बोलते हैं यह कहकर कि मेरे द्वारा अपलोड किए गए फोटोज फोटोशॉप्ड हैं. आपको बता दूं कि इस देश की जांच एंजेंसिया आपसे-मुझसे और आपके समर्थकों से ज्यादा पढ़ी-लिखीं और समझदार हैं."
शर्लिन ने कहा, "कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर मैंने आपका पोस्ट पढ़ा था फैथ के बारे में बहुत अच्छा लगा मुझे. मेरा यह मानना है कि विश्वास एक ऐसी शक्ति है, जिससे उजड़ी दुनिया में भी प्रकाश किया जा सकता है."
शर्लिन ने कहा, "मेरा आपसे एक निवेदन है कि आप एक महिला होने के नाते उन बेबस, पीड़ित लड़कियों के प्रति थोड़ी बहुत सहानुभूति दिखाएं, जो हाथ जोड़कर न्याय की मांग कर रही हैं. आपको बता दूं कि उन्हें राज्य की न्याय व्यवस्था और न्याय पालिका पर अटूट विश्वास है. जय हिंद."
शर्लिन ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा, "हाय शिल्पा दीदी, मेरा आपसे निवेदन है कि पीड़ित लड़कियों के प्रति आप थोड़ी बहुत सहानुभूति दिखाएं. अपनी गलतियों को स्वीकार करने से कोई छोटा नहीं होता."
फोटो क्रेडिट- शर्लिन चोपड़ा फैन पेज इंस्टाग्राम