scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

ग्रीन ड्रेस में Shibani Dandekar का फरहान संग ग्लैमरस फोटोशूट, हील्स निकालकर पहने स्नीकर्स, फैन्स बोले- वाइब सही है

शिबानी दांडेकर
  • 1/9

एक्ट्रेस-सिंगर शिबानी दांडेकर अभी तक शादी सेलिब्रेशन से बाहर नहीं आ पाई हैं. सोशल मीडिया पर शिबानी लगातार फरहान संग फोटोशूट्स की फोटोज शेयर कर रही हैं.

शिबानी दांडेकर, फरहान अख्तर
  • 2/9

हाल ही में शिबानी ने फरहान संग नई फोटोज शेयर की हैं. इन सभी फोटोज में शिबानी शिमरी ग्रीन ड्रेस पहने नजर आ रही हैं,. ड्रेस की डिटेलिंग पर गौर फरमाया जाए तो शिबानी ने प्लंड नेकलाइन वाली ग्रीन फिटेड ड्रेस पहनी है. 

शिबानी दांडेकर
  • 3/9

थाइज से नीचे एंकल तक नेट की ट्रेल लगी हुई है. बालों को खुला रखा है और न्यूड मेकअप किया हुआ है. इसके साथ ही शिबानी ने डार्क कलर की हील्स पहनी हुई हैं. 

Advertisement
फरहान अख्तर, शिबानी दांडेकर
  • 4/9

वहीं, फरहान के लुक की बात करें तो उन्होंने ओवरसाइज प्लेन ब्लैक शर्ट पहनी है, जिसके साथ बेलबॉटम व्हाइट-ब्लैक लाइनिंग पैंट्स पहने हैं. ऊपर से ओवरसाइज कॉर्ट्राइज कोट पहना है. 

फरहान अख्तर, शिबानी दांडेकर
  • 5/9

ब्लैक शूट से लुक को कम्प्लीट किया है. शाबिना संग फरहान हाथों में हाथ डाले गार्डन में चलते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा शिबानी ने दो और फोटोज शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने हील्स उतारकर स्नीकर्स पहने हुए हैं. 

फरहान अख्तर, शिबानी दांडेकर
  • 6/9

शिबानी का स्वैग और यह डेपर शीक स्टाइल फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. कम्फर्ट लेवल पर शिबानी का लुक एकदम ऑनप्वॉइंट नजर आ रहा है. गार्डन में रखे सोफे पर शिबानी आराम फरमाती नजर आ रही हैं. 

फरहान अख्तर, शिबानी दांडेकर
  • 7/9

शिबानी की ड्रेस कस्टम मेड है, जिसे जेड- मोनिका और करिश्मा ने तैयार किया है. जानकारी के लिए बता दें कि फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने 19 फरवरी को Vows और रिंग एक्स्चेंज कर शादी रचाई. 

फरहान अख्तर, शिबानी दांडेकर
  • 8/9

फरहान के खंडाला वाले फार्महाउस ने दोनों ने दोस्तों और करीबियों की मौजूदगी में एक-दूसरे का हाथ थामा. शादी के मौके पर फरहान ने ब्लैक टक्सीडो सूट पहना था. 

फरहान अख्तर, शिबानी दांडेकर
  • 9/9

वहीं, शिबानी ने बेज औक रेड कलर की लॉन्ग ट्रेल वाली ड्रेस पहनी थी, जिसकी चर्चा हर जगह हुई थी. शादी में फराह खान, ऋतिक रोशन, रिया चक्रवर्ती, रितेश सद्धवानी, सतीश शाह, आशुतोष गोवारिकर समेत कई लोग मौजूद रहे थे. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement