scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

मेहंदी फंक्शन में Shibani Dandekar ने बोहो लुक में ढाया कहर, शबाना आजमी संग खूब किया डांस

शिबानी दांडेकर मेहंदी फोटोज
  • 1/8

न्यूली मैरिड कपल शिबानी दांडेकर और फरहान अख्तर एक दूसरे संग शादी रचाकर अपनी नई जिंदगी का आगाज कर चुके हैं. दोनों अपनी मैरिड लाइफ के हर पल को एक दूसरे संग यादगार बना रहे हैं और साथ ही अपने वेडिंग फंक्शन के फोटोज भी फैंस संग शेयर कर रहे हैं. अपनी ड्रीमी वेडिंग की फोटोज शेयर करने के बाद नई नवेली दुल्हन शिबानी दांडेकर ने अपने मेहंदी फंक्शन की शानदार तस्वीरें फैंस संग साझा की हैं. 
 

शिबानी दांडेकर मेहंदी फोटोज
  • 2/8

शादी की तरह मेहंदी के फंक्शन में भी शिबानी दांडेकर का लुक सुपर स्टनिंग है. एक्ट्रेस ने अपनी मेहंदी में मल्टी कलर का बोहो लुक से इंस्पायर लहंगा चोली पहना है. एक्ट्रेस ने अपने इस लुक के साथ ऑक्सीडाइज झुमकियां कैरी की हैं, जो उनके लुक को परफेक्टली कॉम्प्लिमेंट कर रही हैं. 

शिबानी दांडेकर मेहंदी फोटोज
  • 3/8

बोहो स्टाइल लहंगे के साथ एक्ट्रेस ने अपने मेकअप को लाइट और नेचुरल ही रखा है. बालों को एक्ट्रेस ने साइड पार्टेड सॉफ्ट कर्ली लुक देकर ओपन रखा है, जिसे उन्होंने फ्रेश फूलों से सजाया हुआ है. 

Advertisement
शिबानी दांडेकर मेहंदी फोटोज
  • 4/8

शिबानी की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें देखकर साफ जाहिर है कि उन्होंने अपने शादी के फंक्शन में कितना ज्यादा एन्जॉय किया है. शिबानी फोटोज में फुलऑन मस्ती के मूड में दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस की मेहंदी सेरेमनी की ये तस्वीरें किसी का भी दिन बना सकती हैं. 
 

शिबानी दांडेकर मेहंदी फोटोज
  • 5/8

इस फोटो में शिबानी दांडेकर शबाना आजमी के साथ मस्ती में डांस करते हुए नजर आ रही हैं. शादी में शिबानी ने अपने ससुर जावेद अख्तर संग डांस किया था और मेहंदी में उन्होंने शबाना आजमी संग खूब ठुमके लगाए हैं. 

शिबानी दांडेकर मेहंदी फोटोज
  • 6/8

लव बर्ड्स शिबानी दांडेकर और फरहान अख्तर ने 19 फरवरी को अनोखे तरीके से शादी रचाई है. कपल ने  ना सात फेरे लिए और ना ही निकाह किया, बल्कि दोनों ने रिंग सेरेमनी और कसमें-वादों के साथ एक दूसरे संग अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की है.

शिबानी दांडेकर मेहंदी फोटोज
  • 7/8

हमें तो कपल की ड्रीमी वेडिंग फोटोज काफी पसंद आ रही हैं, यकीनन फोटोज देखकर आपका भी दिल खुश हो गया होगा. 

शिबानी दांडेकर मेहंदी फोटोज
  • 8/8

(Photo Credit- @shibanidandekar Instagram)

Advertisement
Advertisement