सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की मुख्य आरोपी मानी जा रहीं रिया चक्रवर्ती को अब इंडस्ट्री से सपोर्ट मिलने लगा है. तमाम बॉलीवुड हस्तियों ने अब रिया को सपोर्ट करना शुरू कर दिया है. इस फेहरिस्त में एक्ट्रेस शिबानी दांडेकर ने खुलकर रिया का साथ दिया है. शिबानी रिया की दोस्त भी हैं. शिबानी ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में रिया और सुशांत के रिश्ते और सुशांत की बीमारी पर बात की.
शिबानी से पूछा गया कि रिया ने उन्हें कब सुशांत को डेट करने के बारे में बताया था? जवाब में शिबानी ने कहा- कुछ समय पहले रिया ने बताया था. मुझे तारीख याद नहीं. लेकिन वे कुछ साल से डेट कर रहे थे.
'मुझे बस ये याद है कि मैंने रिया को कभी ऐसे नहीं देखा. वो काफी खुशमिजाज लड़की थी, वो प्यार में थी. मैंने रिया में बदलाव देखा है. मुझे पता था कि वो सुशांत के साथ थी. '
''मुझे ये भी पता था कि सुशांत की तबीयत ठीक नहीं थी. रिया ने सुशांत की प्राइवेसी को बरकरार रखने के लिए काफी कुछ किया था. रिया ने सुशांत को प्रोटेक्ट करने के लिए भी काफी कुछ किया क्योंकि मेंटल हेल्थ काफी पर्सनल है. ''
''आप मेंटल हेल्थ के बारे में बात करते नहीं रह सकते. वो पब्लिक फिगर था. रिया ने वो सब कुछ किया जो वो सुशांत के मुश्किल समय में साथ देने के लिए कर सकती थी. वो सुशांत के साथ जितना रह सकती थी रही. उसकी प्राइवेसी की भी इज्जत की. ''
शिबानी ने बताया कि रिया ने उन्हें सुशांत की बीमारी के बारे में बताया था. शिबानी ने कहा- रिया ने सुशांत को ठीक करना, उसकी देखभाल करना अपना मिशन बना लिया था. जब किसी का पार्टनर मेंटल हेल्थ से गुजरे तो उसे हैंडल करना काफी मुश्किल होता है.
''लेकिन रिया का एक हिस्सा मदद भी चाहता था. वो अपने दोस्तों से बात करना चाहती थी. लेकिन आप अपने पार्टनर की देखभाल में इतने खो जाते हैं कि आपको खुद से भी उस जंग को लड़ रहे होते हैं. रिया काफी स्ट्रॉन्ग रही है. जब रिया 16 साल की थी मैं तबसे उसे जानती हूं.''
रिया ने सुशांत की मेंटल हेल्थ के बारे में क्या बताया था? इसके जवाब में शिबानी ने कहा- शायद 1 साल पहले, रिया ने कहा था कि सुशांत कई चीजों से जूझ रहा है. वो कुछ ऐसा है जिससे डील करना मुश्किल है. काफी सारे उतार चढ़ाव थे. कभी सब अच्छा होता है फिर खराब हो जाता है. चीजें अनप्रेडिक्टेबल होती हैं.
शिबानी ने कहा कि सुशांत रिया की जिंदगी का प्यार था. बकौल शिबानी- जब मैंने दोनों को साथ में देखा था. उनका प्यार साफ नजर आया था. आप उन्हें आसानी से प्यार में देख सकते थे.