सुशांत सिंह राजपूत मामले में अब रिया चक्रवर्ती के बचाव में उनकी दोस्त शिबानी दांडेकर उतर गई हैं. अंकिता के लेटर का जवाब देते हुए शिबानी ने सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट लिखी है.
शिबानी ने अंकिता लोखंडे को पितृसत्ता की राजकुमारी करार दिया है. वे लिखती हैं- पितृसत्ता की ये राजुकमारी सिर्फ और सिर्फ फेम चाहती है, इसने कभी भी अपने रिश्तों को सुशांत संग ठीक नहीं किया. अब रिया पर निशाना साध वो अपना एजेंडा को पूरा कर रही हैं.
शिबानी आगे कहती हैं- अंकिता आप भी उसी भीड़ का हिस्सा बन गईं जिसने पितृसत्ता को बढ़ावा दिया. आपने सदियों की मेहनत पर पानी फेर दिया है. आप ये कब स्वीकार करेंगी सुशांत रिया चक्रवर्ती से प्यार करते थे, आप से नहीं.
वहीं क्योंकि अंकिता ने अपने लेटर में हेटर्स के लिए खास संदेश लिखा था. अब शिबानी ने उल्टा अंकिता पर नफरत करने का आरोप लगा दिया है. उनकी माने तो अंकिता के दिल में सबसे ज्यादा नफरत भरी हुई है.
शिबानी का यूं रिया को सपोर्ट करना हैरान नहीं करता है. जब रिया की गिरफ्तारी हुई थी, उस समय भी शिबानी ने सोशल मीडिया पर अपनी दोस्त के लिए मुहिम चलाई थी. अब जब अंकिता, रिया पर हमलावर हैं, तो फिर शिबानी ही अपनी दोस्त के बचाव में आई हैं.
शिबानी का ये मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है. उनकी इस लंबी पोस्ट पर अंकिता कैसे रिएक्ट करती हैं, ये देखने वाली बात होगी. अभी तक तो लोगों के इस पोस्ट पर मिले-जुले रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.
मालूम हो कि अंकिता लोखंडे ने रिया पर सवाल खड़े करते हुए पूछा था कि कोई शख्स जो किसी से इतना प्यार करता हो, तो वो उसे ड्रग्स कैसे दे सकता है. अंकिता ने अपनी पोस्ट में रिया को गैरजिम्मेदार तक बता दिया था.