scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

'घुंघरू' और 'बुल्लेया' जैसे गानों को आवाज देने वालीं शिल्पा राव ने की शादी

शिल्पा
  • 1/10

बॉलीवुड सिंगर शिल्पा राव ने 25 जनवरी को अपने बॉयफ्रेंड रितेश कृष्णन संग शादी रचा ली. कोरोना काल में गुपचुप अंदाज में की गई इस शादी की खबर पूरी दुनिया को तब लगी जब सिंगर ने खुद सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की.

शिल्पा
  • 2/10

उस फोटो में शिल्पा अपने पति रितेश संग एक खूबसूरत सेल्फी क्लिक कर रही थीं. उस फोटो को शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा था- मिस्टर और मिसेज के रूप में हमारी पहली सेल्फी.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shilpa Rao (@shilparao)

शिल्पा
  • 3/10

जब सोशल मीडिया पर ये फोटो वायरल हुई, उस समय सभी ने बधाई देना शुरू किया. बताया जा रहा है कि कोरोना को देखते हुए इस शादी को लो प्रोफाइल रखा गया.
 

Advertisement
शिल्पा
  • 4/10

शादी का सारा इंतजाम घर पर ही हुआ और सजावट के तौर फूलों का इस्तेमाल हुआ. वहीं सिंगर ने ये भी बताया है कि 25 जनवरी को पांच बजे उन्होने अपनी शादी रेजिस्टर करवाई.
 

शिल्पा
  • 5/10

उनकी शादी में वीडियो कॉल के जरिए कई सारे दोस्त और रिश्तेदार जुड़े थे. सभी ने उन्हें उस खास मौके पर खूब सारी बधाई दी और जश्न में चार चांद लगाए. 
 

शिल्पा
  • 6/10

मालूम हो कि शिल्पा, रितेश को पिछले तीन साल से जानती हैं. वे उनसे पहली बार प्रीतम के टूर के दौरान मिली थीं. इस बारे में खुद शिल्पा ने विस्तार से बताया है.

शिल्पा
  • 7/10

वे कहती हैं- जब मैं पहली बार रितेश से मिली थी, तो मुझे बहुत अच्छा लगा. पहली मुलाकात के बाद ही मुझे वे काफी शांत और कूल स्वभाव के लगे. उसके बाद 2018 से हमने साथ में ट्रैवल करना शुरू किया.

रितेश
  • 8/10

आगे कहती हैं- हमने साथ में कई सारे शोज कवर किए. उसके बाद अक्टूबर 2019 में रितेश ने मुझे शादी के लिए प्रपोज किया था. लद्दाख के पहाड़ों के बीच रितेश ने कहा था कि हमे शादी कर लेनी चाहिए. जवाब में मैंने भी सिर्फ हां बोला.

शिल्पा
  • 9/10

सिंगर के करियर की बात करें तो उन्होंने इस इंडस्ट्री में अपने दस साल पूरे कर लिए हैं. उन्हें मनमर्जिया, बुल्लेया और घुंघरू जैसे गानों के लिए जाना जाता है. उन्होंने कई बड़े कंपोजर संग काम किया है.

Advertisement
रितेश
  • 10/10

वहीं रितेश की बात करें तो वे पेशे से एक फोटोग्राफर हैं और सेलेब्स का फोटोशूट वे लगातार करते रहते हैं. सोशल मीडिया पर उनके कई फोटोशूट के फोटोज मौजूद हैं.
 

Advertisement
Advertisement