scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

कभी फिल्मों की 'ग्लैमर डॉल' थीं शिल्पा शेट्टी, 28 साल के फिल्मी करियर पर आई आंच

श‍िल्पा शेट्टी
  • 1/11

बॉलीवुड एक्ट्रेस श‍िल्पा शेट्टी की पर्सनल लाइफ में इन दिनों उथल-पुथल मची हुई है. उनके पति राज कुंद्रा पर अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें ऐप पर अपलोड करने का संगीन आरोप लगा है. राज पर इस वक्त कानूनी कार्रवाई चल रही है. राज पर लगे इस आरोप के लपेटे में श‍िल्पा भी आ गई हैं. 28 सालों में श‍िल्पा ने इंडस्ट्री में जो इज्जतदार पहचान बनाई थी वो एक झटके में बिखरने के कगार पर पहुंच गई है. 

श‍िल्पा शेट्टी
  • 2/11

श‍िल्पा एक समय में फिल्मों की ग्लैमर डॉल हुआ करती थीं. उन्होंने खुद भी इसपर राय जाह‍िर की थी. 1993 में रिलीज फिल्म बाजीगर से हिंदी फिल्मों की चकाचौंध में कदम रखने वाली श‍िल्पा पहले दिन से लोगों की नजरों में आ गईं. अपनी फ‍िगर और खूबसूरती से श‍िल्पा दर्शकों के दिल में घर कर गईं. 
 

श‍िल्पा शेट्टी
  • 3/11

एक इंटरव्यू में श‍िल्पा ने खुद को फिल्मों में टाइपकास्ट किए जाने पर बात की थी. दरअसल, श‍िल्पा का ग्लैमर फिल्मों का यूएसपी था जो कि दर्शकों को थ‍िएटर तक खींच ले आता था. श‍िल्पा ने खुद को फिल्मों में ग्लैमरस डॉल के तौर पर कास्ट किए जाने पर अफसोस जताया था. 
 

Advertisement
श‍िल्पा शेट्टी
  • 4/11

उन्होंने कहा था 'पहले के दिनों में, जब किसी के पास हिट फिल्म होती थी तो हर कोई उसे कास्ट करने की इच्छा रखता था. मुझे भी फिल्मों के लिए ज्यादा स्ट्रगल नहीं करना पड़ा. पर कर‍ियर में आगे बढ़ने के दौरान मिडवे मुझे इसका एहसास हुआ. लोग मुझे ग्लैमरस रोल्स में टाइपकास्ट करने लगे थे. उस वक्त हम मूवीज में सिर्फ ग्लैमरस डॉल्स की तरह थे, और हम वो करने में डेड‍िकेटेड थे.' 

श‍िल्पा शेट्टी
  • 5/11

श‍िल्पा की वो फिल्में जिनमें एक्ट्रेस ने अपना जलवा बिखेरा- मैं ख‍िलाड़ी तू अनाड़ी, द गैंबलर, हथकड़ी, मिस्टर रोमियो, छोटे सरकार, हिम्मत, इंसाफ, जमीर, औजार, Veedevadandi Babu, परदेसी बाबू, आक्रोश, शूल, लाल बादशाह, रिश्ते, कर्ज, हथ‍ियार समेत इस लिस्ट में कई और फिल्में शामिल है. इनमें एक्ट्रेस ने एक तरह के किरदार निभाए जो आगे चलकर उनके लिए टाइपकास्ट जैसी समस्या लेकर आया. 

श‍िल्पा शेट्टी
  • 6/11

लेक‍िन साल 2000 में फिल्म धड़कन से श‍िल्पा के कर‍ियर को नया मोड़ मिला. वे कहती हैं 'मेरा कर‍ियर धीमा हो गया था पर फिर धड़कन आई और मेरा कर‍ियर दोबारा नए सिरे से बढ़ चला. मैंने उतार-चढ़ाव दोनों देखे हैं. पर कभी हार नहीं मानी.' धड़कन के अलावा श‍िल्पा ने लाइफ इन ए मेट्रो और अपने में अपने ग्लैमरस अवतार से अलग कैरेक्टर्स प्ले किए.

श‍िल्पा शेट्टी
  • 7/11

2007 में श‍िल्पा की फिल्म अपने रिलीज हुई थी. 14 साल आई इस फिल्म में श‍िल्पा को पूरी फिल्म में देखा गया था, वो भी एक पार‍िवार‍िक किरदार में. फिल्म में उनका संजीदा अभ‍िनय काफी सराहा गया था. इसके बाद वे ओम शांति ओम, दोस्ताना और डिस्कियायूं फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस में ग्लैमरस लुक में दोबारा नजर आईं. 
 

श‍िल्पा शेट्टी
  • 8/11

अब 14 साल बाद जब उन्होंने फिल्म हंगामा 2 से कमबैक किया तो पति राज के केस ने श‍िल्पा के कर‍ियर को दांव पर लगा दिया. फिल्म रिलीज से कुछ ही दिन पहले पोर्नोग्राफी पर राज के खुलासे ने श‍िल्पा की फिल्म ही नहीं बल्कि उनके रियलिटी शोज और दूसरे प्रोजेक्ट्स पर भी असर डाला. 

श‍िल्पा शेट्टी
  • 9/11

पिछले दिनों जब क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा केस के मामले में श‍िल्पा से पूछताछ की तो एक्ट्रेस का पति पर गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने कहा कि पर‍िवार की बदनामी के अलावा कई एंडोर्समेंट्स और बिजनेस डील्स हाथ से निकल गए हैं. वहीं सुपर डांस चैप्टर 4 में श‍िल्पा की जज वाली कुर्सी पर भी खतरा मंडरा रहा है. 

Advertisement
श‍िल्पा शेट्टी
  • 10/11

अब तक शो में जज के तौर पर नजर आ रहीं श‍िल्पा शायद आने वाले एप‍िसोड्स में नजर नहीं आएंगी. पिछले दो एप‍िसोड में कर‍िश्मा कपूर ने श‍िल्पा की कुर्सी संभाली थी. और अब चर्चा है कि बॉलीवुड कपल जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख गेस्ट जज के रूप में शो में दिखाई देंगे. 
 

श‍िल्पा शेट्टी
  • 11/11

Photos: Getty Images 

Advertisement
Advertisement