बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बेटी समीशा शेट्टी एक साल की हो गई है. ऐसे में शिल्पा शेट्टी बेटी को लेकर परिवार के साथ सिद्धि विनायक मंदिर पहुंचीं. मुंबई के दादर स्थित सिद्धि विनायक मंदिर से शिल्पा शेट्टी और उनके परिवार की फोटोज सामने आ गई है.
शिल्पा शेट्टी इन फोटोज में बेटी के साथ नजर आ रही हैं. साथ में उनका परिवार भी है. शिल्पा ने येलो कलर का सलवार-सूट पहना हुआ है तो वहीं उनकी बेटी समीशा पिंक कलर की फ्रॉक पहने नजर आ रही हैं.
पैपराजी के लिए पोज करते हुए शिल्पा शेट्टी ने बेटी का चेहरा भी दिखाया है. शिल्पा की बेटी का जन्म 2020 में हुआ था और आज वह 1 साल की हो गई हैं. ऐसे में शिल्पा बेटी देने के लिए भगवान का शुक्रिया अदा करने मंदिर पहुंची थीं.
शिल्पा के साथ उनके पति राज कुंद्रा, बेटे विआन कुंद्रा, मां सुनंदा शेट्टी, बहन शमिता शेट्टी और ससुराल के लोग नजर आए. सभी नन्हीं समीशा के पहले जन्मदिन पर खुश दिखे और भगवान का आशीर्वाद लेने पहुंचे.
राज कुंद्रा और उनके बेटे विआन राज कुंद्रा व्हाइट आउटफिट्स में ट्विन करते दिखे. दोनों बाप-बेटे का अंदाज काफी कूल था. विआन ने पैपराजी के लिए स्टाइलिश अंदाज में पोज भी किया.
बता दें कि शिल्पा शेट्टी ने वीडियो शेयर किया है, उसमें समीशा की कई सारी फोटोज हैं, जिनमें वो बेहद क्यूट लग रही हैं. शिल्पा ने बेटी के लिए एक खास मैसेज भी लिखा है. उन्होंने मैसेज में बताया है कि वह बेटी को पाकर कितनी खुश हैं और ये एक साल उनके लिए कितना अच्छा बीता है.