साल 2007 का वो वक्त था, जब शिल्पा शेट्टी ने अपनी आखिरी हिंदी फिल्म की थी. फिल्म का नाम था 'अपने'. इस फिल्म में शिल्पा प्रॉपर रोल में नजर आई थीं. हालांकि, इसके बाद शिल्पा ने तीन और फिल्में कीं, जिनमें इनका मात्र स्पेशल अपीयरेंस रोल नजर आया. फिर पूरे 14 साल बाद शिल्पा ने हिंदी सिनेमा में कमबैक किया. पर टाय-टाय-फिस्स हो गईं शिल्पा.
दर्शकों के बीच कॉमेडी फिल्में (हंगामा 2 और निकम्मा) लेकर तो आईं, पर उन्हें अपना दीवाना न बना सकीं. शायद शिल्पा का वो चार्म दर्शकों को लुभा नहीं पाया. हिंदी में कमबैक तो फेल हो गया, पर अब शिल्पा कन्नड़ फिल्मों में कमबैक कर रही हैं. शायद खुद को एक मौका और दे रही हैं. पूरे 18 साल बाद यह पैन इंडिया फिल्म 'केडीः द डेविल' में नजर आने वाली हैं.
केवीएन प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म में शिल्पा सत्यवती के किरदार में नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर प्रेम संभालने वाले हैं. इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में ध्रुव सरजा लीड रोल में हैं. फिल्म से शिल्पा का जो फर्स्ट लुक जारी हुआ है, उसमें एक्ट्रेस पोलका डॉट सफेद साड़ी, रेड ब्लाउज, ब्लैक चश्मा, लंबी चोटी और माथे पर बिंदी लगाए नजर आ रही हैं.
अपने रेट्रो लुक से ही एक्ट्रेस ने दर्शकों को दीवाना बना लिया है तो पिक्चर तो अभी बाकी है, मेरे दोस्त. देखना दिलचस्प होने वाला है कि आखिर शिल्पा अपनी इस कमबैक फिल्म के कितनों के दिल घायल करने वाली हैं. हिंदी सिनेमा में तो इनका कमबैक सिक्का चला नहीं, क्या पता कन्नड़ फिल्म में चल जाए. 'केडी: द डेविल' एक पैन इंडिया फिल्म है. इसे हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया जाएगा.
फिल्म की कास्टिंग में कलाकारों की लंबी- चौड़ी लिस्ट शामिल है. मलयाली सुपरस्टार मोहनलाल, तमिल सुपरस्टार विजय सेतुपति के साथ बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त भी इसमें नजर आने वाले हैं.
कर्नाटक में जन्मीं शिल्पा ने वैसे तो बॉलीवुड फिल्म 'बाजीगर' से साल 1993 में डेब्यू किया था, पर साल 1996 में प्रभु देवा की फिल्म 'मिस्टर रोमियो' से साउथ सिनेमा में डेब्यू किया. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तो कुछ खास कमाल नहीं दिखाया था, पर फिर भी इसे इसी नाम से हिंदी सिनेमा में भी रिलीज किया गया. इसी साल शिल्पा ने तेलुगू इंडस्ट्री में भी कदम रखा था.
फिल्म 'सहसा वीरुदु सागर कन्या' में शिल्पा, वेंकटेश दग्गुबत्ती के साथ लीड रोल में नजर आई थीं. फिल्म सुपरहिट साबित हुई. शिल्पा के काम को देखते हुए उन्हें कॉमेडी फिल्म 'वीदेवदंडी बाबू' ऑफर हुई. इसमें एक्ट्रेस ने महेश बाबू संग काम किया.
साल 1997 में रिलीज हुई शिल्पा की दूसरी फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही. यानी शिल्पा ने साउथ सिनेमा में अपना दबदबा बना लिया था. तमिल और तेलुगू के बाद शिल्पा ने कन्नड़ सिनेमा में कदम रखा. फिल्म 'प्रीथसोद थप्पा' से शिल्पा ने डेब्यू किया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई.
शिल्पा साल 2000 तक पैन इंडिया स्टार बन चुकी थीं. साल 2005 में कन्नड़ फिल्म 'ऑटो शंकर' में शिल्पा नजर आईं. डी राजेंद्र बाबू के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शिल्पा के साथ उपेंद्र और राधिका लीड रोल में थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट हुई. कमाई के इसने कई रिकॉर्ड्स तोड़े. सिर्फ इतना ही नहीं, शिल्पा को इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर का बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड भी मिला था.
शिल्पा की यह कन्नड़ फिल्म इकलौती फिल्म थी जो सिनेमाघरों में 100 दिनों तक चली थी. इस फिल्म को बाद में तमिल में 'अनावकारी', हिंदी में 'शिल्पा: द बिग डॉन' और मलयालम में 'सरप्पा सुंदरी' के नाम से डब करके रिलीज किया गया था. इतना सब पढ़ने के बाद लगता है कि शिल्पा जो 18 साल बाद साउथ सिनेमा में कमबैक कर रही हैं, यकीनन धमाल मचा सकती हैं.
(photos- theshilpashetty, instagram)