एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की फिल्म हंगामा 23 जुलाई को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में परेश रावल और मिजान जाफरी भी अहम रोल में हैं. इनके अलावा साउथ एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष भी फिल्म में अहम रोल निभा रही हैं.
प्रणिता सुभाष को इस फिल्म के अलावा अजय देवगन की मूवी भुज में भी देखा जाएगा. हिंदी फिल्मों में प्रणिता अपने डेब्यू को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. एक्ट्रेस 11 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं.
प्रणिता की बात करें तो वो कन्नड़, तेलुगू और तमिल फिल्मों की एक्ट्रेस हैं. उन्होंने 2010 में फिल्म Porki से कन्नड़ डेब्यू किया. और फिल्म Em Pillo Em Pillado से तेलुगू और Udhayan से तमिल फिल्मों में डेब्यू किया.
वो कई कमर्शियल सक्सेसफुल प्रोजेक्ट्स में दिख चुकी हैं. वो बावा (2010), Attarintiki Daredi (2013), Massu Engira Masilamani (2015), and Enakku Vaaitha Adimaigal में काम कर चुकी हैं.
2012 में वो क्रिटकली सराही गई फिल्म Bheema Theeradalli में नजर आई. इसके अलावा वो 2015 में महेश बाबू के साथ भी काम कर चुकी हैं. फिल्म ब्रह्मोत्सव उन्हें देखा गया.
बता दें कि प्रणिता को आयुष्मान खुराना के साथ सॉन्ग Chan Kitthan में भी फीचर हो चुकी हैं. इस गाने को आयुष्मान खुराना ने गाया है. कुमार ने इसके लिरिक्स लिखे हैं.
प्रणिता सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 4.8 मीलियन फॉलोअर्स हैं. सोशल मीडिया पर वो अपने फोटोशूट अक्सर शेयर करती रहती हैं.