scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

PHOTOS: चर्चा में शिल्पा शेट्टी की नई मर्सिडीज बेंज, करोड़ों में कीमत

श‍िल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा
  • 1/8

श‍िल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा ने हाल ही में ब्रैंड न्यू मर्सिडीज बेंज वी क्लास कार खरीदी. गाड़ी खरीदने के बाद श‍िल्पा और राज को फैमिली के साथ वर्ली में स्पॉट किया गया. यहां श‍िल्पा अपनी मां और बहन शम‍िता शेट्टी और पति राज कुंद्रा के साथ नजर आईं. 

श‍िल्पा अपनी मां और बहन के साथ
  • 2/8

श‍िल्पा के कार कलेक्शन में अब इस नई फैमिली साइज कार के ऐड होने से उनके कलेक्शन की शोभा बढ़ गई है, साथ ही फैमिली संग लॉन्ग ट्र‍िप्स की जरूरत भी मर्सिडीज बेंज वी क्लास कार के जर‍िए पूरी होती नजर आ रही है. 

मर्स‍िडीज बेंज वी क्लास कार
  • 3/8

मर्सिडीज बेंज वी क्लास की कीमत 71.10 लाख से लेकर 1.46 करोड़ के बीच है. कीमत के अलावा कार के अन्य अहम फीचर्स पर नजर डालें तो इस गाड़ी की सीट‍िंग कैपेस‍िटी 7 लोगों की है.  1950 cc-2143 cc इंजन की क्षमता, BHP: 160.9-160.0 Bhp ट्रांसमिशन वाली यह कार 5 अलग-अलग वेरिएंट में मार्केट में मौजूद है. सभी की कीमत उनके वेर‍िएंट के ऊपर निर्भर है. 

Advertisement
श‍िल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा
  • 4/8

वहीं बात करें श‍िल्पा और राज कुंद्रा की, तो हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने पैपराजी को अच्छे से रिस्पॉन्ड किया. उन्होंने पूरे पर‍िवार के साथ पोज दिए और गाड़ी के अंदर बैठकर भी पोज दिए. 

श‍िल्पा-राज
  • 5/8

इस दौरान श‍िल्पा ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. वहीं ट्वीन‍िंग करते हुए राज कुंद्रा ने भी ब्लैक टर्टल-नेक फुल-स्लीव्स टी-शर्ट और ब्लू डेनिम्स पहने हुए थे. 

श‍िल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा फैम‍िली के साथ
  • 6/8

शमिता शेट्टी भी बड़ी बहन और जीजू की खुशी में शामिल हुईं. उन्होंने व्हाइट टॉप और ब्लू डेनिम्स पहने थे. वहीं श‍िल्पा-शमिता की मां ग्रीन सलवार सूट में नजर आईं. 
 

श‍िल्पा शेट्टी
  • 7/8

श‍िल्पा शेट्टी वैसे तो अपनी फिटनेस को लेकर आए दिन चर्चा में रहती हैं. वे सोशल मीड‍िया पर योगा वीड‍ियोज और डायट को लेकर ट‍िप्स साझा करती रहती हैं. 

श‍िल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा फैम‍िली के साथ
  • 8/8

उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही हंगामा 2 में नजर आने वाली हैं. इस फ‍िल्म में उनके अलावा परेश रावल और मीजान जाफरी भी हैं. कुछ ही दिन पहले फिल्म की शूट‍िंग पूरी हुई है. एक्ट्रेस ने इसका वीड‍ियो भी शेयर किया था. 

Photos: Yogen Shah

Advertisement
Advertisement