शुक्रवार को राज कुंद्रा को लेकर मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच के अधिकारी शिल्पा शेट्टी के घर पहुंचे. शिल्पा के जुहू स्थित घर पर क्राइम ब्रांच के अधिकारी शिल्पा शेट्टी से सवाल करने पहुंचे थे. शिल्पा के पति राज कुंद्रा पर पोर्न फिल्में बनाने और उनके मोबाइल एप्स पर स्ट्रीम करने का केस चल रहा है.
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा, मुंबई के जुहू स्थित एक आलीशान बंगले में रहते हैं. इस बंगले का नाम किनारा है. यह सी फेसिंग बंगला राज कुंद्रा की तरफ से शिल्पा शेट्टी को गिफ्ट था. आइए आपको करवाते हैं इस बंगले का टूर.
शिल्पा शेट्टी अक्सर अपने घर में पति राज कुंद्रा और बेटे विआन संग समय बिताते हुए फोटो शेयर करती हैं. इसके अलावा वह योग करते हुए कई वीडियो भी शेयर कर चुकी हैं. शिल्पा के घर का गार्डन बेहद खूबसूरत है और उसमें पेड़-पौधों के साथ-साथ आर्ट पीस भी रखे हुए हैं.
शिल्पा के घर का किचन भी आलीशान हैं. इसमें वह अपने डाइट फूड के वीडियो रिकॉर्ड कर शेयर करती हैं. साथ ही बेटे विआन संग कुकिंग करते हुए शिल्पा की मस्तीभरी वीडियो को भी सोशल मीडिया पर देखा गया है.
शिल्पा शेट्टी ने अपने घर में कई बड़े आर्ट पीस लगाए हुए हैं. उनके लिविंग रूम में पत्थर की मूर्ति से लेकर गार्डन में हाथ की शेप में बने पीस और बड़े-से घोड़े की मूर्ति तक, बहुत से शानदार कला के नमूने उनके घर में देखने को मिलते हैं.
अपने घर के वास्तु पर शिल्पा शेट्टी काफी ध्यान देती हैं. वैसे शिल्पा शेट्टी फिटनेस फ्रीक हैं, ऐसे में उनके घर में जिम का होना तो बनता है. शिल्पा गार्डन में योग करने के साथ-साथ जिम में वर्कआउट भी करती हैं. बहुत सी बार वह बेटे को भी साथ में वर्कआउट करवा लेती हैं.
शिल्पा शेट्टी के घर का डाइनिंग रूम काफी बड़ा है. इतना ही नहीं वह अपने और परिवार के खाने के लिए सब्जियों को अपने गार्डन में ही उगाती हैं. कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के दौरान शिल्पा ने इसकी एक झलक फैंस को दी थी.
बेडरूम की बात करें तो शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का कमरा सॉलिड डार्क कलर्स और व्हाइट के कॉम्बिनेशन को दिखाता है. वहीं बेटे विआन के कमरे में सफेद रंग का इस्तेमाल ज्यादा हुआ है. साथ ही बेडरूम में शिल्पा, राज और विआन के चेहरे वाले क्यूट पिलो भी रखे हुए हैं.
शिल्पा शेट्टी के घर के ड्राइंग रूम को कई बार देखा जा चुका है. यह वही कमरा है जहां शिल्पा शेट्टी पति और बच्चों के साथ समय बिताती हैं. कमरे और उसमें रखे फर्नीचर से काफी रिलैक्स वाइब्स आ रही हैं, जिससे साफ है कि मन को हल्का करने के लिए यहां परिवार साथ में बैठता है.