scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

45 की उम्र में दूसरी बार मां बनीं शि‍ल्पा, टॉक शो में बताया कैसा है ये अनुभव

शिल्पा शेट्टी
  • 1/8

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने इस साल फरवरी में अपनी बेटी शमिशा के जन्म के बारे में फैन्स को सूचित किया था. शिल्पा और राज कुंद्रा के बेटे का जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ था. दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम विवान है, और शमिशा के उनकी जिंदगी में आने के बाद परिवार पूरा हो गया है.

शिल्पा शेट्टी
  • 2/8

दूसरी बार मां बनने के अनुभव को लेकर शिल्पा ने नेहा धूपिया के चैट शो नो फिल्टर नेहा पर बातचीत की. शिल्पा ने बताया कि उनके लिए अब ये बहुत आसान चीज हो गई है.

शिल्पा शेट्टी
  • 3/8

शिल्पा ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि किस तरह 45 की उम्र में मां बनना उनके लिए एक बहुत साहसी कदम था. एक्ट्रेस ने बताया- मुझे लगता है कि जो मैं 10 साल पहले हुआ करती थी उसकी तुलना में आज जो हूं उसमें योग की बहुत बड़ी भूमिका है.

Advertisement
शिल्पा शेट्टी
  • 4/8

एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे अच्छी तरह याद है कि विवान के आने के बाद मैं कई बार भावुक हुई थी क्योंकि जब आप पहली बार मां बनती हो तो ये बहुत भावुक लम्हा होता है और ये आपको हिट करता है."

शिल्पा शेट्टी
  • 5/8

उन्होंने कहा कि पहली बार में मेरे लिए ये बहुत मुश्किल रहा था लेकिन अब मुझे लगता है कि ये बहुत ही आसान है मेरे लिए. हिम्मत आ गई है, मैं 45 की हूं और मेरे पास एक और बच्चा है. जब मैं 50 की हो जाऊंगी तब मेरा बच्चा 5 साल का होगा.

शिल्पा शेट्टी
  • 6/8

उन्होंने बताया, "मैं दूसरों की धारणाओं और उनकी सोच को लेकर बहुत ज्यादा परवाह नहीं करती हूं क्योंकि ये वाकई में उनकी जगह नहीं है. मैं एक मां के तौर पर अपना बेस्ट दे रही हूं."

शिल्पा शेट्टी
  • 7/8

"शिल्पा ने बताया कि वह अपने बच्चों को वैसे ही बड़ा करना चाहती हैं जैसे उनके माता-पिता ने उन्हें किया. एकमात्र फर्क बस ये होगा कि हम एक छोटे घर में पले बड़े और सुख सुविधाएं बहुत कम थीं."

शिल्पा शेट्टी
  • 8/8

[Image Source: Instagram]

Advertisement
Advertisement