scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

बेटी समीशा संग नजर आईं शिल्पा शेट्टी, पैपराजी को देख दिया पॉजिटिव रिस्पॉन्स, Photos

श‍िल्पा-समीशा
  • 1/10

एक्ट्रेस श‍िल्पा शेट्टी की निजी जिंदगी में मुश्क‍िलें अभी खत्म नहीं हुई है. पति राज कुंद्रा पर पोर्नोग्राफी के तहत लगे केस पर कार्रवाई जारी है. इन मुश्क‍िलों के बीच श‍िल्पा ने खुद को संभालना सीख लिया है. सोशल मीड‍िया और प्रोफेशनल लाइफ में उनकी वापसी इसका प्रमाण देती है. वहीं हाल ही में श‍िल्पा और उनकी बेटी समीशा को घर के बाहर स्पॉट किया गया. 

श‍िल्पा-समीशा
  • 2/10

श‍िल्पा अपनी बेटी समीशा को गोद में लिए नजर आईं. वे जुहू स्थ‍ित अपने घर के बाहर कार से कहीं जाती दिखीं. इस दौरान पैपराजी ने उनकी तस्वीरें लीं, जिसका श‍िल्पा ने भी मुस्कुराकर रिस्पॉन्ड किया. 
 

श‍िल्पा-समीशा
  • 3/10

राज कुंद्रा केस के बाद श‍िल्पा को सुपर डांसर चैप्टर 4 के सेट पर देखा गया था. अब पहली बार है जब वे आम दिनों की तरह अपनी बेटी के साथ बाहर नजर आई हैं. इस दौरान श‍िल्पा लूज जीन्स-व्हाइट ओवरसाइज्ड स्वेटशर्ट और स्नीकर्स पहने दिखीं. उन्होंने कैजुअल लुक कैरी किया था. 

Advertisement
श‍िल्पा-समीशा
  • 4/10

श‍िल्पा की बेटी समीशा पिंक कलर के फ्रॉक और व्हाइट पायजामा में नजर आईं. साथ ही पिंक हेयरबैंड और पिंक बो उसे और भी प्यारा लुक दे रहा था. दोनों मां-बेटी की ये तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही है. 

श‍िल्पा शेट्टी
  • 5/10

बता दें पति राज कुंद्रा के केस के बाद से श‍िल्पा ने मीड‍िया से दूरी बनाए रखी है. हालांकि सोशल मीड‍िया पर योग करते हुए उनकी तस्वीरें और वीड‍ियोज जारी है. श‍िल्पा ने बताया कि वे योग के जर‍िए इस कठ‍िन समय में भी खुद को शांत रख रही हैं. 

राज कुंद्रा बच्चों के साथ
  • 6/10

पति राज कुंद्रा पर केस के बाद श‍िल्पा ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा था 'हां पिछले कुछ दिन हर तरह से मुश्किल भरे रहे हैं. कई अफवाहें और आरोप हमपर लग रहे हैं. मीडिया और मेरे 'शुभचिंतकों' ने मेरे बारे में कई बातें कही हैं.'

श‍िल्पा-समीशा फैमिली के साथ
  • 7/10

'मुझे ही नहीं बल्कि मेरे परिवार को भी ट्रोल किया जा रहा है और हमपर सवाल उठाए जा रहे हैं. मेरा स्टैंड यह है कि मैंने अभी तक कुछ नहीं कहा है और मैं इस इस मामले में आगे भी चुप्पी साधे रहने वाली हूं. तो मेरे नाम पर झूठी बातें ना बनाएं.'  

श‍िल्पा-समीशा फैमिली के साथ
  • 8/10

उन्होंने आगे लिखा 'मैं आपसे निवेदन करती हूं, खासकर एक मां के तौर पर, कि हमारे बच्चों के खातिर हमारे परिवार की प्राइवेसी का सम्मान कीजिए. साथ ही मैं निवेदन करती हूं कि आधी-अधूरी जानकारी पर बिना सच जाने कमेंट करना बंद करें.' 

श‍िल्पा शेट्टी
  • 9/10

इस पोस्ट के बाद से श‍िल्पा ने अपनी रूटीन लाइफ के साथ आगे बढ़ना शरू किया. अब वे सुपर डांसर चैप्टर 4 में वापसी कर चुकी हैं. उन्होंने अपनी लेटेस्ट पोस्ट सेट के फोटोशूट से साझा किया है. 

 

Advertisement
श‍िल्पा-बेटी समीशा
  • 10/10

Photos: Yogen Shah/@shilpashetty_official 

Advertisement
Advertisement