scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

शिल्पा से सैफ, सेलेब्स के इन गार्डन को देखकर आप भी बन जाएंगे नेचरलवर

सेलेब्स गार्डन
  • 1/7

कोविड-19 लॉकडाउन के चलते सभी अपने घरों में कैद हैं. घर का बैकयार्ड या गार्डन ही एक ऐसी जगह है, जहां लोग बाहर निकल सकते हैं और हरियाली से रूबरू हो सकते हैं. गार्डन होने अपने आप में एक लग्जरी है. हालांकि, दिल्ली और मुंबई जैसी मेट्रो सिटीज में यह मिलना मुमकिन नहीं. हर किसी को कम जगह में ही संतुष्टि करनी पड़ती है, लेकिन सेलेब्रिटीज ऐसे कई हैं, जिन्होंने घर में आलीशान गार्डन बनाया हुआ है. या फिर फार्महाउस में जाकर वह समय बिताना पसंद कर रहे हैं. सेलिब्रिटीज अक्सर सोशल मीडिया पर अपने घर के गार्डन और लॉन की फोटोज और वीडियोज पोस्ट करते हैं. खासकर शिल्पा शेट्टी, वह अपने घर के गार्डन में ही योग या एक्सरसाइज करना प्रिफर करती हैं. 

शिल्पा शेट्टी
  • 2/7

शिल्पा शेट्टी के गार्डन में बड़ी सी बुद्धा की मुर्ती भी रखी है, जहां वह योग करती हैं. शिल्पा उस स्पॉट को अपना फेवरेट जगह बताती हैं. इसके अलावा शिल्पा शेट्टी ने खुद का एक छोटा फार्म बनाया हुआ है, जहां वह पुदीना, लेटिस, केल, बॉक चॉय और बेजिल उगाती हैं. फैन्स को भी इसकी एक झलक देती हैं. 

महेंद्र सिंह धोनी
  • 3/7

क्रिकेटर महेंद्र सिंह घोनी का भी अपना फार्महाउस है जो रांची में है. वह अक्सर परिवार संग यहां क्वॉलिटी टाइम बिताने आते हैं. महेंद्र की पत्नी साक्षी ने सोशल मीडिया पर कई फोटोज और वीडियोज पोस्ट किए हैं, जिनमें खूब बड़ा गार्डन देखा जा सकता है. डॉग्स का यहां ट्रेनिंग एरिया भी अलग से तैयार किया गया है. बड़े पत्थर, वास और ढेर सारे पेड़-पौधे यहां नजर आते हैं. 

 

Advertisement
सलमान खान
  • 4/7

सलमान खान का पनवेल फार्महाउस भी किसी से पीछे नहीं है. इसमें एकड़ में फैला गार्डन है, जहां सलमान साग-सब्जियों की खेती भी करते हैं. इसके अलावा इसमें स्विमिंग पूल भी है, जिसमें कई बार सलमान खान एन्जॉय करते देखा गया है. साथ ही सलमान का बड़ा जिम एरिया है, जहां वह एक्सरसाइज करना पसंद करते हैं. अपनी कई शर्टलेस फोटोज सलमान यहीं से शेयर करते हैं. 

अक्षय कुमार
  • 5/7

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के जुहू वाले घर में भी एक गार्डन है. ट्विंकल अपना दिन का ज्यादातर समय यहां बिताती हैं. अक्सर वह पेड़-पैधों की फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं. यहां तक कि बेटी नितारा संग रीडिंग भी वह यहीं बैठकर करती हैं. सुबह और शाम की चाय यहां गार्डन में मौजूद लकड़ी के फर्निचर पर ही बैठकर एन्जॉय करते हैं. 

 

सैफ अली खान
  • 6/7

सैफ अली खान का गुरुग्राम में पटौदी पैलेस भी सुर्खियों में रहता है. स्विमिंग पूल से लेकर आलीशान गार्डन और लॉन एरिया काफी खूबसूरत नजर आता है. सोहा अली खान ने कई फोटोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पटौदी पैलेस की पोस्ट की हुई हैं, जिनमें आप बखूबी इन गार्डन और लॉन्स को देख सकते हैं. 

सैफ अली खान
  • 7/7

सैफ अली खान का पटौदी पैलेस की कीमत 800 करोड़ रुपये है. एकड़ में फैला गार्डन है, जिसमें सैफ परिवार संग क्वॉलिटी टाइम स्पेंड करते हैं. इसके अलावा तैमूर के कई बर्थडे यहां सेलिब्रेट किए गए हैं. न्यू ईयर का जश्न भी यहां मनाया जाता है. 

Advertisement
Advertisement