बिग बॉस 15 के घर में एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. शो में पंबाजी सिंगर अफसाना खान वो करते हुए दिखाई देंगी, जो शायद आज तक बिग बॉस के इतिहास में कभी नहीं हुआ. VIP जोन में शामिल होने की रेस से बाहर होने के बाद अफसाना अपना कंट्रोल खोते हुए नजर आएंगी और फिर कुछ ऐसा होगा, जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते हैं.
दरअसल, घर के कैप्टन उमर को बिग बॉस ने एक विशेष अधिकार दिया है, जिसके चलते वो अपने साथ किन्हीं तीन घरवालों को वीआईपी जोन में ले जा सकते हैं. लेकिन उमर अफसाना को वीआईपी जोन टास्क से बाहर कर देते हैं और उनके बजाए करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश और निशांत भट्ट को चुनते हैं.
अफसाना अपनी इस हार को बर्दाश्त नहीं कर पाती हैं और वो अपना कंट्रोल खो देती हैं. किचन एरिया में बैठकर अफसाना चिल्लाते हुए कहती हैं कि वो घर में सभी का टारगेट बनी हुई हैं.
अफसाना गुस्से में चिल्लाते हुए कहती हैं- यह शो रिश्ते निभाने का नहीं है और इसके बाद वो खुद को मारने लगती हैं. अफसाना कहती हैं कि घरवालों ने गलत इंसान को चैलेंज किया है.
देखते ही देखते अफसाना कंट्रोल से बाहर हो जाती हैं. अफसाना के चिल्लाने पर जय उनसे कहते हैं कि उन्हें उदास होने का हक है लेकिन इतना ज्यादा करने की जरूरत नहीं है. इसके बाद अफसाना अपने आस पास रखा सभी सामान फेंकने लगती हैं और किचन से छुरी उठाकर खुद को मारने की कोशिश करती हैं.
छुरी उठाते हुए अफसाना जोर से चिल्लाकर कहती हैं- मैं खुद को खत्म कर लूंगी. अफसाना को ऐसा करते देखकर उमर, जय और करण उनके हाथ से छुरी छीनने की कोशिश करते हैं. लेकिन अफसाना को कंट्रोल करना सभी के लिए काफी मुश्किल होता दिखाई दिया.
वहीं इसी बीच ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि अफसाना खान की शमिता शेट्टी संग लड़ाई हो जाती है और लड़ाई में वो शमिता के साथ फिजिकल हो गईं, जिसके बाद बिग बॉस ने उन्हें शो से बाहर कर दिया है. अब इस खबर का पूरा सच क्या है यह तो एपिसोड ऑन एयर होने के बाद ही पता चलेगा. लेकिन यह तो तय है कि शो के कमिंग एपिसोड में धमाका होने वाला है.