देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा को पिछले दिनों एक अजीबोगरीब सिचुएशन को फेस करना पड़ा था. जहां एक्ट्रेस को किसी और शख्स की बेटी बताया गया. अमेरिकन कॉमेडिन Rosie O'Donnell ने प्रियंका को वहां के फेमस लेखक दीपक चोपड़ा की बेटी बता दिया.
गेस्ट Rosie O'Donnell के सामने प्रियंका ने इस वाकये को मैच्योरिटी के साथ डील किया. एक्ट्रेस ने कॉमेडियन को साफ किया कि उनके पिता का नाम दीपक चोपड़ा नहीं बल्कि डॉक्टर अशोक चोपड़ा था. बाद में कॉमेडियन ने सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी.
इस वियर्ड घटना को जानकर अगर आपको लगता है कि प्रियंका ही ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने मिस्टेकन आइडेंडिटी को फेस किया है. तो आप गलत हैं. बॉलीवुड की दूसरी हीरोइनों ने भी विदेशी जमीं पर फेमस स्टार या ग्लोबल स्टार होने के बावजूद तब असहज महसूस किया, जब उनकी पहचान को गलत बताया गया. जानते हैं ऐसे ही सेलेब्स के बारे में.
ग्लैमर गर्ल दीपिका पादुकोण के साथ तो प्रियंका के हादसे से भी ज्यादा बुरा हुआ था. दीपिका को उनकी एक लॉस एंजिलिस ट्रिप पर विदेशी मीडिया ने पहले तो पहचाना नहीं फिर एक्ट्रेस को गलती से प्रियंका चोपड़ा समझ लिया. जब दीपिका से इस वाकये के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसे रेसिज्म बताया.
कान्स 2017 में दीपिका पादुकोण ने कहा- बात बस इतनी ही नहीं कि मुझे ऑफेंसिव लगा. हर किसी को ऑफेंड होना चाहिए. ये इग्नोरेंस नहीं रेसिस्ट है. एक रंग के दो लोग सेम नहीं होते. आपको उन्हें एजुकेट करना चाहिए बढ़ावा नहीं देना चाहिए.
सोनम कपूर, जो कि रेग्युलरली कांस में अपनी अपीयरेंस देती हैं, वो भी इग्नोरेंस की विक्टिम बन चुकी हैं. जब एक फोटो एजेंसी ने उन्हें दीपिका पादुकोण बताया. 2017 के इस कांस फेस्टिवल को दीपिका ने भी अटेंड किया था.
2017 कांस फिल्म फेस्टिवल में मिनिषा लांबा ने भी रेड कारपेट वॉक किया था. कई विदेशी मीडिया पोर्टल ने मिनिषा लांबा को ऐश्वर्या राय बच्चन बताया था.