एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इन दिनों मालदीव में हैं. वो अपने कजिन भाई प्रियंका शर्मा की शादी एंजॉय कर रही हैं. श्रद्धा ने सोशल मीडिया पर भी समंदर किनारे एंजॉय करते हुए के फोटोज शेयर किए हैं.
बता दें कि प्रियंका शर्मा एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरी के बेटे हैं. वहीं प्रियांक की जिससे शादी हो रही है वो फिल्म प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी शजा मोरानी हैं.
श्रद्धा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- #ShazaSharmaGayi 🏝❤️. वीडियो में श्रद्धा आईस ब्लू कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं.
इस लहंगे में श्रद्धा बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने अपने लुक को ओपन हेयर के साथ कंप्लीट किया. इसी के साथ उन्होंने चोकर नेकलैस भी कैरी किया.
पार्टी में आशा भोसले की पोती Zanai भी पहुंची. श्रद्धा ने Zanai संग पोज दिया. सोशल मीडिया पर दोनों की फोटो वायरल हो गई हैं. गौरतलब है कि श्रद्धा, लता मंगेशकर और आशा भोसले की नातिन लगती हैं. श्रद्धा के नाना पंढरीनाथ कोल्हापुरे, आशा और लता के भाई लगते हैं.
प्रियंका की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई हैं. प्रियंका और शजा ने साथ में कई कैंडिड पोज भी दिए.
प्रियांक शर्मा की बात करें उन्होंने 2019 में फिल्म सब कुशल मंगल में नजर आए थे. ये उनकी डेब्यू फिल्म थी. इस फिल्म से भोजपुरी एक्टर रवि किशन की बेटी रीवा ने भी बॉलीवुड में डेब्यू किया था.