scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

कभी मुंबई के रेस्तरां में अंग्रेजी गाने गाया करती थीं श्रुति हासन, किसी ने नहीं पहचाना

श्रुति हासन
  • 1/8

श्रुति हासन साउथ और बॉलीवुड फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. भले ही वे बॉलीवुड की ज्यादा फिल्मों में नजर नहीं आई हैं मगर उनकी फैन फॉलोइंग हर तरफ है. श्रुति हासन के चाहने वाले देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में हैं.
 

श्रुति हासन
  • 2/8

एक्ट्रेस हैं भी काफी टैलेंटेड. वे एक एक्ट्रेस होने के अलावा एक सिंगर और राइटर भी हैं. इसके अलावा वे कई सारी भाषाएं भी जानती हैं. श्रुति हासन ने अपने करियर में कई सारी सुपरहिट फिल्में दी हैं और कई सारे गानों के लिए अपनी आवाज भी दी है. 
 

श्रुति हासन
  • 3/8

मगर एक समय ऐसा भी था जब वे मुंबई में जुहू स्थित एक रेस्तरां में गाने गाया करती थीं. एक्ट्रेस ने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि- मैं वहां पर कभी-कभी गाने गाती थी. कोई नहीं जानता था कि मैं कौन हूं. 

Advertisement
श्रुति हासन
  • 4/8

Mashable India से बातचीत के दौरान श्रुति ने कहा कि- 'मैं उस दौरान सेलिन डियॉन और ब्रायन एडम्स के गाने गाया करती थी. मगर किसी को भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि वे कौन हैं और किसकी बेटी हैं.'

श्रुति हासन
  • 5/8

बता दें कि पॉपुलर होने से पहले भी कमल हासन की बेटी लाइमलाइट से दूर रहती थीं और अब जब वे इतनी बड़ी स्टार बन चुकी हैं उसके बाद भी वे लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद करती हैं.  

श्रुति हासन
  • 6/8

कोरोना काल में भी श्रुति हासन ने शूटिंग की. उस दौरान का किस्सा शेयर करते हुए उन्होंने कहा था कि ये बहुत डरावना था. सेट पर बिना मास्क के रहना भयभीत कर देने वाला था. मगर काम करना भी जरूरी था. हर आदमी कुछ बिल अपने दैनिक जीवन में भरता है. उसके लिए काम करना जरूरी है क्योंकि तभी उसे रुपये मिलेंगे जिससे वो बिल भर सकेगा. 
 

श्रुति हासन
  • 7/8

वर्क फ्रंट की बात करें तो श्रुति हासन Salaar फिल्म में प्रभास के अपोजिट नजर आएंगी. ये एक एक्शन एंटरटेनर फिल्म है. इसे 14 अप्रैल, 2022 को थियेटर में रिलीज किया जाएगा. ये फिल्म कई सारी भाषाओं में रिलीज होगी.

कमल हासन, श्रुति
  • 8/8

फोटो क्रेडिट- @shrutzhaasan
 

Advertisement
Advertisement