अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा 48 साल की हो गई हैं. श्वेता आज अपने बर्थडे को एन्जॉय कर रही हैं. बर्थडे की खुशी में श्वेता बच्चन ने एक पार्टी का आयोजन 16 मार्च की शाम को किया था. इस पार्टी में कई खास मेहमान पहुंचे थे.
श्वेता बच्चन की पार्टी में जो गेस्ट सबसे खास थे, वो थे आर्यन खान. शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान को श्वेता बच्चन की बर्थडे पार्टी में शामिल होते देखा गया. यहां आर्यन ब्लैक पैंट के साथ व्हाइट एंड ब्लू टी शर्ट पहने पहुंचे थे.
आर्यन खान के साथ उनकी मां गौरी खान भी श्वेता बच्चन के बर्थडे सेलिब्रेशन में शामिल हुई थीं. गौरी यहां व्हाइट आउटफिट में नजर आई थीं. असल में श्वेता की पार्टी का थीम व्हाइट थी. ऐसे में सभी मेहमानों ने सफेद कपड़े पहने हुए थे.
डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी इस पार्टी का हिस्सा बने थे. मनीष ने पार्टी में सभी मेहमानों के साथ फोटोज खींची और उन्हें अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है. इन तस्वीरों में सभी को एन्जॉय करते हुए देखा जा सकता है.
श्वेता बच्चन की बर्थडे पार्टी में शनाया कपूर भी शामिल हुई थीं. शनाया यहां अपने पेरेंट्स संजय कपूर और महीप कपूर के साथ पहुंची थीं. शनाया काफी क्यूट लुक में नजर आईं. लेकिन उन्होंने पैपराजी से खुद को छुपाने की भी खूब कोशिश की थी.
श्वेता बच्चन के दोस्त और प्रोड्यूसर करण जौहर भी इस बर्थडे बैश का हिस्सा बने. करण अपने स्टाइल पार्टी में पहुंचे थे. उन्होंने शर्ट पर व्हाइट ब्लेजर पहना था. करण का लुक काफी बढ़िया था.
शनाया और आर्यन के अलावा पार्टी में अनन्या पांडे भी शामिल हुई थीं. अनन्या यहां व्हाइट आउटफिट में काफी अच्छी लग रही थीं. अनन्या के साथ उनकी मां भावना पांडे भी थीं.
श्वेता की पार्टी में नेहा धूपिया और अंगद बेदी भी पहुंचे थे. कपल साथ में काफी क्यूट लग रहा था. दोनों के आउटफिट्स भी काफी अच्छे थे. नेहा और अंगद अक्सर पार्टी करते नजर आते रहते हैं.
सिद्धार्थ मल्होत्रा भी श्वेता बच्चन की बर्थडे पार्टी में पहुंचे थे. सिद्धार्थ और श्वेता के बीच अच्छी दोस्ती है. दोनों को साथ में पहले भी पार्टी करते देखा गया है. यहां सिद्धार्थ दोस्त की खुशी में शामिल होने आए थे.
फोटो सोर्स: योगेन शाह