एक्ट्रेस श्वेता तिवारी इनदिनों खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में नजर आ रही हैं. इसके अलावा वे सोशल मीडिया पर अपने ग्लैमरस लुक्स के लिए भी सुर्खियां बटोर रही हैं. एक्ट्रेस का बिंदाज अंदाज इस समय सभी फैंस का दिल जीत रहा है.
वैसे श्वेता की बेटी पलक तिवारी भी कुछ कम बिंदास नहीं हैं. एक्ट्रेस के साथ वे भी कई सारी तस्वीरों में नजर आती हैं और उनकी खूबसूरती देख फैंस के होश उड़ जाते हैं. पलक ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया है कि वे खुद को स्टारकिड नहीं समझती हैं.
एक्ट्रेस ने हालांकि ये माना है कि भले ही वे खुद को स्टारकिड नहीं मानती मगर इसका बेनिफिट उन्हें पूरा मिलता है. जीवन के इस पड़ाव पर उन्हें बहुत ज्यादा पहचान मिल रही है. पलक के हिसाब से ये सब सिर्फ इस वजह से मुमकिन हो पाया है क्योंकि वे श्वेता तिवारी की बेटी हैं.
पलक ने आगे ये कहा कि- अंत में तो आखिरकार सबकुछ इस बात पर निर्भर करता है कि आपका काम कैसा है. आप अपने कॉन्टेक्ट्स के दम पर 2-3 फिल्में पा सकते हैं मगर उसके बाद तो सब कुछ परफॉर्मेंस पर ही निर्भर करेगा. सिर्फ अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर ही आप इंडस्ट्री में लंबे वक्त तक सर्वाइव कर सकते हैं.
अब पलक तिवारी अपनी खुद की पहचान बनाने के लिए निकल चुकी हैं. वे बॉलीवुड फिल्म से अपना डेब्यू करने जा रही हैं. वे फिल्म रोजी: द सैफ्रॉन चैप्टर से अपने करियर की शुरुआत कर रही हैं. इस फिल्म का निर्देशन विशाल मिश्रा ने किया है और इस मूवी की कहानी सच्ची घटना से इंस्पायर है.
इस फिल्म की कहानी गुरुग्राम में रहने वाली रोजी के जीवन पर आधारित है जो एक बीपीओ में काम करती थी और अचानक गायब हो गई थी. ये कहानी उस समय काफी चर्चा में रही थी.
फिल्म में पलक के अलावा विवेक ओबेरॉय, अरबाज खान और मल्लिका शेरावत नजर आएंगी. इस फिल्म को विवेक ओबेरॉय अपनी कंपनी ओबेरॉय मेगा एंटरटेनमेंट के तहत प्रोड्यूस कर रहे हैं. उनके साथ प्रेरणा वी अरोड़ा की मंदिरा एंटरटेनमेंट भी को प्रोड्यूसर के तौर पर शामिल है.