इन दिनों सिद्धांत चतुर्वेदी अपनी अपकमिंग फिल्म 'गहराइयां' को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे और धैर्य कारवा भी लीड रोल में हैं. फिल्म 11 फरवरी को रिलीज होगी. इससे पहले सिद्धांत चतुर्वेदी ने इंस्टाग्राम पर कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं.
गली बॉय फेम सिद्धांत चतुर्वेदी की तस्वीरों में 'गहराइयां' की यादें झलक रही हैं, जिन्हें उन्होंने फैंस के साथ शेयर की हैं. गली बॉय के बाद ये फिल्म सिद्धांत चतुर्वेदी की जिंदगी सबसे बड़ी फिल्म साबित हो सकती है. इसलिये उन्हें अपनी अपकमिंग फिल्म से खास लगाव है.
'गहराइयां' की कहानी लव-लस्ट पर आधारित है, जिसमें रिश्तों के कई अलग रूप दिखाये गये हैं. इस फिल्म को लेकर सिद्धांत ही नहीं, बल्कि पूरी कास्ट काफी उत्साहित है.
किसी तस्वीर में दीपिका और सिद्धांत के कोजी मूमेंट की झलक है, तो वहीं किसी फोटो में अनन्या का दर्द झलक रहा है. फोटो में गुमसुम खड़ी दीपिका को देख कर लगा रहा है कि उन्होंने अपना हर सीन काफी शिद्दत से निभाया है.
'गहराइयां' की अनदेखी तस्वीरों में खुशी-गम के कई पल झलक रहे हैं. हर एक फोटो इमोशन्स और प्यार से भरी हुई है, जिसे देख कर लगा रहा है कि फिल्म काफी दिलचस्प होने वाली है.
फिल्म का मेन फोकस दीपिका-सिद्धांत की लव स्टोरी पर है, जो तस्वीरों में साफ बयां भी हो रहा है. रिलीज से पहले फिल्म की इन तस्वीरों ने उसे लेकर एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है.
इस फिल्म के साथ दीपिका-सिद्धांत की जोड़ी पहली बार लोगों को एंटरटेन करते दिखेगी. फिल्म में दोनों के कई इंटिमेट-बोल्ड सीन भी हैं, जिन पर काफी बातें भी हो चुकी हैं.
ट्रेलर रिलीज के दौरान इस फिल्म को लेकर दीपिका पादुकोण ने कहा था कि ऐसी फिल्म इंडिया में पहले कभी नहीं बनी है. उम्मीद है कि तस्वीरों की तरह पर्दे पर भी 'गहराइयां' लोगों की उम्मीदों पर पूरी खरी उतरेगी.