scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

करण जौहर की फिल्म से डेब्यू के बाद भी क्यों सिद्धार्थ मल्होत्रा का करियर है फ्लॉप?

सिद्धार्थ मल्होत्रा
  • 1/7

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा आज 16 जनवरी को अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं.  सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया और खूब सुर्खियां बटोरी हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी और बॉलीवुड में करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से डेब्यू किया. हालांकि सिद्धार्थ मल्होत्रा का करियर ग्राफ देखा जाए तो उनका अभी तक का सफर बहुत अच्छा नहीं रहा है. आइये करते हैं सिद्धार्थ के करियर के बारे में बात.
 

सिद्धार्थ मल्होत्रा
  • 2/7

सिद्धार्थ मल्होत्रा का जन्म 16 जनवरी 1985 में दिल्ली में हुआ था. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के शहीद भगत सिंह कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई करने के बाद मॉडलिंग करने का फैसला किया था. शुरुआत में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने निजी खर्चों के लिए मॉडलिंग शुरू की थी, लेकिन बाद में उन्होंने लंबे समय तक मॉडलिंग की दुनिया में काम किया.
 

सिद्धार्थ मल्होत्रा
  • 3/7

सिद्धार्थ मॉडलिंग की दुनिया का एक मशहूर चेहरा रहे हैं. उन्होंने भारत ही नहीं बल्कि विदेश में भी मॉडलिंग की और खूब नाम कमाया. लंबे समय तक मॉडलिंग करने के बाद उन्होंने सिनेमा की ओर रुख करने का फैसला किया. उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर बॉलीवुड में कदम रखा था. पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा, प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म फैशन में नजर आने वाले थे, लेकिन बात नहीं बन पाई थी.
 

Advertisement
सिद्धार्थ मल्होत्रा
  • 4/7

सिद्धार्थ ने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर शाहरुख खान की फिल्म 'माई नेम इज खान' के लिए करण जौहर के साथ काम किया. इसके बाद साल 2012 में करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बतौर एक्टर उन्होंने अपना करियर की शुरुआत की.  
 

सिद्धार्थ मल्होत्रा
  • 5/7

इस फिल्म में सिद्धार्थ के साथ वरुण धवन और आलिया भट्ट ने भी अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. स्टूडेंट ऑफ द ईयर की सफ़लत के बाद सिद्धार्थ को और भी प्रोजेक्ट्स मिलने शुरू हुए और उन्होंने एक विलेन', 'ब्रदर' और 'इत्तेफाक' जैसी फिल्में कीं. जहां एक विलेन सुपरहिट रही वहीं बाकी दो फिल्मों ने जनता को खास खुश नहीं किया था. 
 

सिद्धार्थ मल्होत्रा
  • 6/7

सिद्धार्थ ने बार बार देखो और कपूर एंड संस जैसी फिल्मों में भी काम किया था. इसमें से कपूर एंड संस हिट तो हुई लेकिन उनके काम को ज्यादा सराहना नहीं मिली थी. 2017 के बाद से अभी तक सिद्धार्थ मल्होत्रा 4 फिल्मों में काम कर चुके हैं और वह सभी फ्लॉप साबित हुई हैं. उनकी पहचान बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर्स में तो होती है लेकिन वह एक्टिंग टैलेंट के चलते मार खाते हैं. 
 

सिद्धार्थ मल्होत्रा
  • 7/7

कुल-मिलाकर सिद्धार्थ मल्होत्रा का अभी तक का फिल्मी सफर कुछ खास नहीं रहा है. हालांकि आने वाले समय में सिद्धार्थ मल्होत्रा को शेरशाह, थैंक गॉड और मिशन मजनू जैसी फिल्मों में देखा जाने वाला है. दर्शक उम्मीद कर रहे हैं कि इन फिल्मों से सिद्धार्थ के करियर को नया मुकाम मिलेगा. 

Advertisement
Advertisement