न्यू ईयर के लिए हर कोई एक्साइटेड है. बॉलीवुड में भी नए साल को लेकर काफी क्रेज है. स्टार्स न्यू ईयर के सेलिब्रेशन के लिए बाहर जा रहे हैं. कोई गोवा में है तो कोई मालदीव में एन्जॉयमेंट का प्लान बना रहा है.
बुधवार को सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को एयरपोर्ट पर साथ में स्पॉट किया गया. दोनों मालदीव वेकेशन के लिए निकले.
मालूम हो कि सिद्धार्थ और कियारा के डेटिंग की खबरें चर्चा में रहती हैं. हालांकि, दोनों की तरफ कुछ ऑफिशियल नहीं हुआ है.
एयरपोर्ट पर सिद्धार्थ ब्लैक टी-शर्ट और नियोन ऑरेंज कार्गो पैंट में नजर आए. उन्होंने अपने लुक को सिल्वर जैकेट से पूरा किया. सिद्धार्थ काफी स्मार्ट दिखे.
वहीं कियारा भी काफी सुंदर लग रही थीं. वो व्हाइट कलर का टैंक टॉप, पर्पल-व्हाइट पैंट में दिखीं. उन्होंने पिंक कलर का फ्लोरल कैप भी लगाया था. कियारा का लुक हॉलिडे वाइब्स दे रहा था.
सिद्धार्थ और कियारा के बाद ईशान खट्टर औ अनन्या पांडे भी नजर आए. खबरें हैं कि ये दोनों भी मालदीव वेकेशन के लिए निकले हैं. दोनों का एयरपोर्ट लुक काफी कूल था.
ईशान खट्टर ने व्हाइट टी-शर्ट और पैंट के साथ ब्राउन जैकेट को टीमअप किया. वहीं अनन्या व्हाइट टॉप के साथ ऑरेंज कार्गो पैंट पहने दिखीं.