scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

बेटे की मां बनीं सिंगर हर्षदीप कौर, लिखा- एडवेंचर शुरू हो गया

हर्षदीप कौर
  • 1/8

सिंगर हर्षदीप कौर के घर में किलकारियां गूंजी हैं. वो बेटे की मां बन गई हैं. हर्षदीप कौर ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने पति मनकीत सिंह के साथ फोटो शेयर करते हुए बताया कि बेबी बॉय ने जन्म लिया है.
 

हर्षदीप कौर
  • 2/8

हर्षदीप कौर के बेटे का जन्म 2 मार्च को हुआ. मां बनने के बाद हर्षदीप कौर काफी खुश हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने पोस्ट के साथ अपनी खुशी जाहिर की और बताया कि एडवेंचर शुरू हो गया है.

हर्षदीप कौर
  • 3/8

हर्षदीप कौर ने लिखा- धरती पर थोड़ा सा स्वर्ग उतर आया है, और हमें मम्मी-डैडी बना दिया है. हमारा जूनियर सिंह आ गया है. हम बहुत एक्साइटेड हैं. 
 

Advertisement
हर्षदीप कौर
  • 4/8


बता दें कि हर्षदीप ने फरवरी 2021 में अपनी प्रेग्नेंसी की खबर फैंस के साथ शेयर की थी. उन्होंने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटो शेयर की थी और फीलिंग जाहिर की.
 

हर्षदीप कौर
  • 5/8


वर्क फ्रंट पर हर्षदीप कौर ने साल 2008 में हर्षदीप ने सिंगिंग कंपटीशन 'जुनून-कुछ कर दिखाने का' शो जीता था. हर्षदीप कौर की सिंगिंग को फैंस काफी पसंद करते हैं. 
 

हर्षदीप कौर
  • 6/8


2003 में उन्होंने अपना पहला बॉलीवुड सॉन्ग गाया था. फिल्म का नाम था- आपको पहले भी कहीं देखा है. इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट सॉन्ग दिए.
 

हर्षदीप कौर
  • 7/8


हर्षदीप कौर को  सूफी की सुल्ताना का खिताब भी दिया गया है.  वो द वॉयस में कौच के तौर पर भी नजर आ चुकी हैं.

 

हर्षदीप कौर
  • 8/8

फोटोज- हर्षदीप कौर इंस्टाग्राम  

Advertisement
Advertisement