scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

क्या करते हैं सिंगर KK के बच्चे? पिता की तरह म्यूजिक इंडस्ट्री से है कनेक्शन?

केके
  • 1/8

53 साल... भला ये कोई उम्र होती है दुनिया से जाने की? बॉलीवुड सिंगर केके की मौत की खबर सुनने के बाद हर किसी के मन में यही सवाल आ रहा है. केके अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनसे जुड़े किस्से-कहानियां हमेशा उनकी याद दिलाते रहेंगे. 

केके, ज्योति कृष्णा
  • 2/8

केके की प्रोफेशनल लाइफ कैसी थी. लगभग ये बात हर किसी को पता है. पर उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. इसलिये सिंगर की पर्सनल लाइफ को थोड़ा करीब से जानते हैं. केके की शादी उनकी बचपन की दोस्त ज्योति से हुई थी. 

केके
  • 3/8

शादी के बाद केके को दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी हुई. केके और ज्योति के बेटे का नाम नकुल कृष्णा हैं. वहीं बेटी तमारा नाम से जानी जाती है. कम ही ऐसा हुआ है जब केके उनके बच्चों के बारे में बोलते दिखाई दिये हैं.
 

Advertisement
तमारा
  • 4/8

केके की मौत के बाद हर कोई जानना चाहता था कि आखिर उनके बच्चे क्या करते हैं. असल में तमारा और नकुल ने अपने पिता के नक्शे-कदम पर चलते हुए गायिकी को अपना करियर बनाया. 

नकुल कृष्णा
  • 5/8

केके के बेटे नकुल की सोशल मीडिया प्रोफाइल बताती है कि वो एक म्यूजिशयन और प्रोड्यूसर हैं, जिन्हें ट्रैवलिंग का भी काफी शौक है. नकुल अपने काम को लेकर कितने पैशिनेट हैं. इसकी छोटी सी झलक आपको उनकी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर मिल जायेगी. 

तमारा
  • 6/8

वहीं तमारा ने भी सोशल मीडिया पर खुद को सिंगर, म्यूजिशयन और कंपोजर बताया हुआ है. तमारा की इंस्टाग्राम प्रोफाइल में उनके म्यूजिक रिकॉर्डिंग की कुछ फोटोज भी हैं. 

नकुल कृष्णा
  • 7/8

दोनों बच्चों के प्रोफेशन पर बात करते हुए एक बार केके ने कहा था कि वो उन्हें कभी भी सिंगिंग में करियर बनाने के लिये प्रेशराइज नहीं करेंगे. हांलाकि, नकुल ने 12वीं पास करने के बाद खुद ही म्यूजिक इंडस्ट्री में आने की इच्छा जताई थी. नकुल हमसफर एलब्म के मस्ती सॉन्ग को अपनी आवाज भी दे चुके हैं. 

नकुल कृष्णा
  • 8/8

वहीं तमारा अपने नये म्यूजिक वीडियो का इंतजार कर रही हैं. केके की फैमिली के बारे में सोच कर मन बैठा सा जा रहा है. प्रार्थना है कि उनकी फैमिली को इस दुख से बाहर आने की ताकत मिले. आप हमेशा हमारी यादों में रहेंगे केके.

PHOTOS- Nakul, Taamara, KK Instagram 

Advertisement
Advertisement