scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

डेब्यू गाने में गाने को मिली सिर्फ 2 लाइनें, फिर 'तड़प तड़प' से मिली शोहरत, कैसे टॉप सिंगर बने थे KK?

केके
  • 1/9


म्यूजिक इंडस्ट्री ने 31 मई को अपने अनमोल सिंगर को खो दिया. मशहूर प्लेबैक सिंगर केके (कृष्ण कुमार कुन्नथ) अब हमारे बीच नहीं रहे. अपने करियर में केके ने एक से बढ़कर एक गाने गाने थे. अब केके तो नहीं रहे लेकिन उनके ये सुपरहिट गाने फैंस के बीच उन्हें हमेशा के लिए जिंदा रखेंगे.

केके
  • 2/9

केके ने बतौर प्लेबैक सिंगर सक्सेसफुल करियर जिया. हालांकि ये बात और है कि उन्हें सफलता की और भी सीढ़ियों को चढ़ना था, लेकिन इससे पहले ही वो अलविदा कह गए. तमाम सपने और ख्बाव अधूरे रहे गए हैं. केके की कहानी अधूरी रह गई. 

केके
  • 3/9

केके के लिए सफलता को चूमना आसान नहीं था. उन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत भी की थी. चलिए जानते हैं केके के उस  सफर के बारे में जो सक्सेस मिलने से पहले उन्होंने देखा. केके के हिट होने से पहले उन्होंने कितना स्ट्रगल किया, उसके बारे में जानते हैं.
 

Advertisement
केके
  • 4/9


केके को बचपन से सिंगिंग का शौक था. पर उन्होंने कभी इस फील्ड में अपना करियर बनाने की नहीं सोची थी. केके बचपन में डॉक्टर बनना चाहते थे. म्यूजिक करियर में पहला ब्रेक मिलने से पहले केके ने 4 साल में 11 भाषाओं में 3500 जिंगल्स गाए थे. 

केके
  • 5/9

सिंगर ने फिल्म माचिस के गाने छोड़ आए हम से अपना सिंगिंग डेब्यू किया था. लेकिन तड़प तड़प गाने के बाद वे लाइमलाइट में आए. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उनके गाने तू आशिकी है, कल हो ना हो, तू ही मेरी शब है, खुदा जाने जैसे अनेकों गाने हिट हुए. ये गाने म्यूजिक लवर्स की आज भी पसंद बने हुए हैं. 

केके
  • 6/9

सिंगिग करियर में आने से पहले केके ने सेल्समैन की नौकरी की थी. वैसे इस नौकरी को वे 6 महीने ही कर पाए थे. शादी से पहले केके ने ये नौकरी पकड़ी थी. ताकि वे ये दिखा सके कि नौकरी करते हैं. मगर उनका मन इस नौकरी में ज्यादा लगा नहीं. 
 

केके
  • 7/9

इसके बाद वे अपनी पत्नी और पिता के सपोर्ट के साथ म्यूजिक वर्ल्ड में उतरे. केके ने शुरूआत जिंगल्स बनाने से की थी. केके ने दिल्ली से मुंबई आकर म्यूजिक करियर में अपने सपनों की उड़ान भरी थी.
 

केके
  • 8/9

अपने पहले गाने छोड़ आए हम... में केके को बस पहली दो लाइनें गाने को मिली थीं. केके ने शेखर कपूर की तारा रम पम और विशाल भारद्वाज के 'हम पंछी हैं डाल के' के लिए भी गाना रिकॉर्ड किया था. लेकिन ये गाने कभी रिलीज नहीं हुए थे. फिर एक गाना आया तड़प तड़प, इस सॉन्ग ने केके की हमेशा के लिए किस्मत बदल दी थी. कमाल की बात ये है केके ने कभी सिंगिंग की फॉर्मल ट्रेनिंग नहीं ली थी.

केके
  • 9/9

केके बिना ट्रेंनिंग के उम्दा गाते थे. उनके  गाने फैंस के फेवरेट रहे. केके ने अपने करियर में सैड, पार्टी से लेकर रोमांटिक... हर तरह के गाने गाकर फैंस को एंटरटेन किया. आज केके चले गए हैं तो उनकी याद के तौर पर सिंगर के ये गाने ही रह गए हैं. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement