scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

ट्रोलिंग के बाद नेहा की सफाई! बोलीं- सब्यसाची ने गिफ्ट किया वेडिंग आउटफिट

रोहनप्रीत और नेहा
  • 1/8


सिंगर नेहा कक्कड़ की शादी 2020 की सबसे चर्चित शादी रही. इस शादी में नेहा के परिवारवालों और करीबी दोस्तों ने शिरकत की. शादी के वीडियोज और फोटोज चर्चा में रहे. 

रोहनप्रीत और नेहा
  • 2/8


नेहा कक्कड़ ने शादी में सब्यसाची और Falguni Shane Peacock India के ब्राइडल आउटफिट्स कैरी किए. नेहा दुल्हन बनकर बेहद सुंदर लग रही थीं. लेकिन अपने आउटफिट्स के लिए सिंगर को ट्रोल्स का सामना करना पड़ा.
 

रोहनप्रीत और नेहा
  • 3/8


दरअसल, नेहा कक्कड़ का लुक अनुष्का शर्मा और प्र‍ियंका चोपड़ा के ब्राइडल लुक के मिलता जुलता था. सोशल मीडिया पर नेहा के ब्राइडल आउटफिट को 'रीमेक' कहकर ट्रोल क‍िया जा रहा है. 
 

Advertisement
रोहनप्रीत और नेहा
  • 4/8

ट्रोलिंग के बाद नेहा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की और बताया कि उन्होंने अपनी गुरुद्वारा वेडिंग में जो आउटफिट पहना था वो मशहूर डिजाइनर सब्यसाची ने गिफ्ट किया था.

रोहनप्रीत और नेहा
  • 5/8


नेहा ने फोटो पोस्ट कर लिखा- लोग सब्यसाची को पहनने के लिए मरते हैं, कम से कम एक तो. ये आउटफिट हमें सब्यसाची ने खुद गिफ्ट किए. सपने सच होते हैं लेकिन अगर आप मेहनत करोगो तो ये अच्छे से काम करेंगे. थैंक्यू माता रानी. शुक्र है वाहेगुरु का.
 

रोहनप्रीत और नेहा
  • 6/8


इसके अलावा एक पोस्ट में उन्होंने लिखा- #Sabyasachi Couple!!! 😍♥️🙌🏼 थैंक्यू सब्यसाची सर बेस्ट आउटफिट गिफ्ट करने के लिए.

रोहनप्रीत और नेहा
  • 7/8


अब इससे ये कयास लगाए जा रहे हैं कि नेहा ने इस पोस्ट में अपने आउटफिट को लेकर सफाई दी है. ये ब्राइडल आउटफिट नेहा को गिफ्ट किए गए. उन्होंने चूज नहीं किए. 

रोहनप्रीत और नेहा
  • 8/8


फोटो- क्रेडिट @Deepika Sharma/Neha Kakkar 
 

Advertisement
Advertisement