बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने फिल्मों में बेहतरीन किरदार निभाकर अपनी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग बना ली है. हालांकि, उनकी छोटी बहन शगुन पन्नू भी इंटरनेट की फेवरेट स्टार में से एक हैं.
शगुन भले ही फिल्मी दुनिया से दूर हैं लेकिन अपनी इंस्टाग्राम फोटोज के कारण वह अक्सर सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं. शगुन अपनी बहन तापसी के काफी करीब हैं. वे दोनों ज्यादातर क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं.
शगुन के इंस्टाग्राम पर आप देख सकते हैं वे अक्सर बहन तापसी के साथ तस्वीरें शेयर करती नजर आती हैं. मालदीव वेकेशन पर भी दोनों बहने खूब मस्ती करती नजर आई थीं. जिस दौरान उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुई थीं.
बता दें कि शगुन एक वेडिंग प्लानिंग कंपनी चलाती हैं. अक्सर काम के दौरान मस्ती करते हुए वह अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं. इस कंपनी में तापसी भी उनकी बिजनस पार्टनर हैं.
बता दें कि दोनों बहनों के बीच कमाल की ट्यूनिंग है. तापसी एक बार इंटरव्यू में ये बात कह भी चुकी हैं कि वो अपनी बहन के लिए किसी भी हद तक गुजर सकती हैं. इससे यह जरूर साफ पता चलता है कि तापसी अपनी बहन शगुन के काफी करीब हैं.
लॉकडाउन के दौरान भी दोनों ने काफी समय एक साथ व्यतीत किया था. जिसके दौरान तापसी ने अपनी बहन के साथ बचपन की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की थी. तस्वीर में आप देख सकते हैं तापसी की गोद में उनकी बहन शगुन बैठी हुई हैं.
एक इंटरव्यू के दौरान तापसी से जब यह पूछा गया कि उनकी कमजोरी क्या है? तब इसपर तापसी ने अपनी बहन शगुन का नाम लिया था, जिनके साथ वे काफी टाइम स्पेंड करती हैं.
दोनों बहनों को एक दूसरे के प्रति प्यार के लिए जाना जाता है, और अक्सर एक साथ देखा भी जाता है. बता दें कुछ समय पहले ऐसी अफवाहें थीं कि शगुन फिल्म इंडस्ट्री में भी प्रवेश करेंगी, जिसपर तापसी ने खुलासा किया था कि यह अफवाहें सच नहीं हैं.