scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

रियल लाइफ में ग्लैमरस हैं Skater Girl की ये एक्ट्रेस, फिल्म में निभाया गांव की लड़की का रोल

रेचल संच‍िता गुप्ता
  • 1/8

नेटफ्ल‍िक्स पर 11 जून को रिलीज फिल्म स्केटर गर्ल अपनी प्रेरणादायक कहानी के लिए लोगों की तारीफ बटोर रही है. मंजरी मक‍िजानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म राजस्थान के गांव में एक लड़की के स्केट‍िंग करने के सपने के इर्द-गिर्द घूमती है. इस किरदार को रेचल संच‍िता गुप्ता ने निभाया है. फिल्म में रेचल का किरदार गांव की लड़की समान वेशभूषा और रंग-रूप में ढाला गया है, लेक‍िन हकीकत में रेचल काफी ग्लैमरस हैं. 

रेचल संच‍िता गुप्ता
  • 2/8

रेचल को स्केटर गर्ल फ‍िल्म से पहले शायद ही कोई जानता था. रेचल मूल रूप से दिल्ली की हैं. उन्होंने स्केटर गर्ल के अलावा एक शॉर्ट फिल्म अघातीत में काम किया है. फिल्म में आने से पहले उन्होंने थ‍िएटर में अपनी कला को निखारा है. 

रेचल संच‍िता गुप्ता (Skater Girl)
  • 3/8

अब स्केटर गर्ल में उनके अभ‍िनय ने उनकी प्रतिभा को दुनिया के सामने रख दिया है. रेचल ने फिल्म में प्रेरणा के किरदार में बेहतरीन काम किया है. अपर‍िपक्वता, डर, किसी चीज को पाने के लिए बच्चों सी जिद सहित अन्य भावनाओं को अपने चेहरे पर रेचल बखूबी उकेरती रहीं. 

Advertisement
रेचल संच‍िता गुप्ता
  • 4/8

सोशल मीड‍िया पर रेचल स्केटर गर्ल के बाद पॉपुलर हुई हैं. उनके इंस्टाग्राम पर एक नजर डालें तो उनकी ग्लैमरस तस्वीरें रेचल की खूबसूरती का बखान करती है. 

रेचल संच‍िता गुप्ता
  • 5/8

स्केटर गर्ल में बिखरे बाल और राजस्थानी कपड़ों में नजर आईं रेचल असल जिंदगी में बहुत अलग हैं.  साड़ी, सूट हो या क्रॉप-टॉप जींस, रेचल इन आउटफ‍िट्स को सलीके से कैरी करतर नजर आ जाएंगी. 

रेचल संच‍िता गुप्ता
  • 6/8

हालांकि प्रेरणा और रेचल दोनों के लुक्स में जो सबसे प्यारी रही वो थी उनकी स्माइल. इंस्टाग्राम पर शेयर उनकी तस्वीरों में भी रेचल का मुस्कुराता चेहरा नजर आता है. 

रेचल संच‍िता गुप्ता
  • 7/8

बात करें फिल्म की तो स्केटर गर्ल में रेचल ने गांव की लड़की की भूमिका में जान डाल दी है. उन्होंने अपनी बोलचाल में भी काफी काम किया जो कि फिल्म में साफ देखा जा सकता है. फिल्म में स्केट‍िंग का सपना देखती लड़की को रेचल ने बखूबी पर्दे पर उतारा है. 
 

रेचल संच‍िता गुप्ता
  • 8/8

आने वाले दिनों में रेचल दोबारा किस प्रोजेक्ट में नजर आएंगी, यह कहना मुश्क‍िल है, पर फिल्म में उनके अभ‍िनय ने लोगों का ध्यान जरूर खींचा है. उनके अलावा स्केटर गर्ल में श्रद्धा गायकवाड़, अमृत मघेरा, वहीदा रहमान, शफ‍िन पटेल, अंकित राव, स्वाती दास, अनुराग महेश आद‍ि कलाकार हैं.  

Photos: @rachelsanchitagupta_official   
 

Advertisement
Advertisement