स्टार कपल नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी की शहनाई की गूंज जल्द ही सुनाई देने वाली है. 4 दिसंबर को लव बर्ड्स सात फेरे लेंगे. इस शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी है और यकीन मानिए रस्में बेहद ही खास होने वाली हैं. क्योंकि सब कुछ बेहद पारंपरिक तरीके से किया जाएगा. कपल अपनी शादी स्पेशल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. आइये आपको बताते हैं पूरी डिटेल्स...
हाल ही में नागा चैतन्य ने बताया था कि वो कितने एक्साइटेड हैं. शोभिता के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था कि मैं उनके साथ बहुत ही गहराई से जुड़ता हूं. वो मेरे अंदर की कमी को पूरा करती हैं और मुझे काफी समझती हैं. आगे का सफर शानदार होने वाला है. अब जैसे-जैसे शादी का दिन नजदीक आ रहा है शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य के फैंस की धड़कनें भी तेज हो रही हैं. सभी चाहने वाले ये जानने को बेताब हैं कि ये कपल शादी के जोड़े में कैसा लगेगा?
तो आपको बता दें, कि शोभिता-नागा की शादी शो-शा बाजी से दूर बेहद पारंपरिक और रीति-रिवाज से भरपूर होने वाली है. कपल कल्चरल तौर तरीकों से विवाह के बंधन में बंधने की पूरी तैयारी में है. सभी रस्में बड़ों की मौजूदगी में संपन्न होंगी. करीबी के मुताबिक, 'तेलुगु ब्राह्मण परंपराओं के अनुसार शादी की सभी रस्में चलेंगी. सांस्कृतिक पहलुओं का सम्मान करने और तेलुगु शादी की सभी रस्मों का सम्मान करते हुए इस शादी की सभी रस्में 8 घंटे से ज्यादा समय तक चलेंगी.'
बिग डे यानी शादी के दिन शोभिता असली सोने की जरी से सजी एक पारंपरिक कांजीवरम रेशमी साड़ी में सजीं नजर आएंगी. सोर्स कहते हैं- शोभिता धुलिपाला ने अपनी मां के साथ खरीदारी करते समय असली सोने की जरी वाली एक खूबसूरत कांजीवरम रेशमी साड़ी चुनी है. वो परंपरा का पालन करते हुए आंध्र प्रदेश के पोंडुरु में बुनी गई एक साधारण सफेद खादी की साड़ी और चैतन्य के लिए एक मैचिंग सेट भी खरीद रही हैं.
शोभिता हर छोटी-बड़ी बात में पर्सनली शामिल हैं. शोभिता की शादी की तैयारियां तेलुगु विरासत से उनके गहरे जुड़ाव को दर्शाती हैं. साथ ही परंपरा की तरफ उनका डेडिकेशन भी काफी क्लियर दिखता है. नागा और शोभिता की शादी में करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल होंगे.
उनके शादी के कार्ड की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी. कार्ड में उनके परिवार के सदस्यों के नाम और और तारीख भी दी गई थी. कार्ड पर, शादी की तारीख के साथ ही होने वाले पति-पत्नी के नाम के साथ परिवार की डिटेल्स भी छपे थे. पेस्टल पैलेट में बने इस कार्ड में लटकी हुई मंदिर की घंटियां, पीतल के लैंप, बैकग्राउंड में एक मंदिर, हरियाली और केले के पत्ते सहित एक सफेद गाय का प्रिंट था.
नागा और शोभिता की शादी से पहले का जश्न अक्टूबर में शुरू हुआ, जिसमें एक्ट्रेस ने अपने घर पर हुए एक पारंपरिक फंक्शन की झलक अपने फैंस के साथ शेयर की थी. जहां वो बड़ों का आशीर्वाद लेती, खूबसूरत सी हरे रंग की कांजीवरम साड़ी पहने दिखी थीं.
शोभिता और नागा की शादी 4 दिसंबर, 2024 को हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में होगी. दो साल डेट करने के बाद कपल ने और 8 अगस्त, 2024 को सगाई कर अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था. बता दें, ये चैतन्य की दूसरी शादी है. इससे पहले उनकी शादी सामंथा रूथ प्रभु से हुई थी. दोनों का 2021 में तलाक हो गया.
बता दें, शोभिता और नागा दोनों ही इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. मेगास्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य जहां फेमस एक्टर हैं, कई हिट साउथ फिल्में करने के साथ-साथ उन्होंने आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा में भी सपोर्टिंग रोल किया था. वहीं शोभिता ओटीटी का प्लेटफॉर्म का चमकता सितारा है. वो नाइट मैनेजर, मेड इन हेवन जैसी कई हिट सीरीज का लीड चेहरा हैं.
(Photos Credit: @chayakkineni @sobhitad)