scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

पापा कुणाल संग मिलकर इनाया ने बनाया क्रिसमस-ट्री, सोहा से शेयर की Photos

सोहा अली खान-कुणाल खेमू
  • 1/8

महामारी के कारण इस बार सभी लोग क्रिसमस का त्यौहार अपने घर में ही मना रहें है. बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी अपने घर में फेस्ट‍िव मूड के लिए तैयारी में जुट गए हैं. एक्ट्रेस सोहा अली खान के घर भी क्रिसमस सेलिब्रेशन की तैयारी शुरू हो चुकी हैं.

सोहा अली खान-कुणाल खेमू
  • 2/8

तस्वीरों के जरिए देखा जाए, तो इस बार सोहा अली खान या उनके पति कुणाल खेमू नहीं बल्कि उनकी बेटी इनाया क्रिसमस सेलिब्रेशन की तैयारी में जुटी हुई हैं. 

सोहा अली खान-कुणाल खेमू
  • 3/8

हाल ही में सोहा अली खान ने इस बात की जानकारी दी. उनके घर में हो रही क्रिसमस की तैयारी की उन्होंने कुछ तस्वीरें साझा की है. जिसमें उनकी बेटी और उनके पति कुणाल देखे जा सकते हैं. 

Advertisement
सोहा अली खान-कुणाल खेमू
  • 4/8

सोहा अली खान ने अपनी बेटी की एक तस्वीर साझा की है. जिसमें इनाया अपने पापा कुणाल खेमू की मदद से अपने क्रिसमस ट्री को सजाने में लगी हुई हैं.


 

सोहा अली खान-कुणाल खेमू
  • 5/8

वहीं सोहा ने जो दूसरी तस्वीर शेयर की है, उसमें इनाया एक एल्फ का स्केच बनाते हुए नजर आ रही हैं. 

सोहा अली खान-कुणाल खेमू
  • 6/8

सोहा अली खान ने जो एक और तस्वीर शेयर की है. उस तस्वीर में क्रिसमस ट्री पूरा बन चुका है. इसे देख कर ही यह अंदाजा लगाया जा सकता है क‍ि इनाया और उनके पिता कुणाल ने इसपर क‍ितनी मेहनत की है. 

सोहा अली खान-कुणाल खेमू
  • 7/8

सोहा और कुणाल की बेटी इनाया का जन्म  2017 में हुआ था. बता दें की इनाया अब 3 साल की हो गई है. आए दिन सोहा अली खान अपनी फैमिली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. 

सोहा अली खान-कुणाल खेमू
  • 8/8

सोहा इन दिनों बॉलीवुड और फिल्मी दुनिया से दूर हैं और अपने परिवार के साथ काफी एन्जॉय कर रही हैं. सोहा और कुणाल खेमू ने साल 2015 में शादी की थी. दोनों की शादी को 5 साल हो चुके हैं.

Advertisement
Advertisement