scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Sohail Khan and Seema Khan Divorce: बेइंतहा प्यार, परिवार से बगावत, घर से भागकर शादी...फिल्मी है सोहेल-सीमा की लव स्टोरी

सीमा खान
  • 1/9

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के घर से एक बुरी खबर आई है. खान परिवार में एक और शादीशुदा जोड़ी टूटने की कगार पर है. अरबाज खान के बाद सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान का पत्नी सीमा खान से तलाक होने जा रहा है. शुक्रवार को सीमा और सोहेल ने मुंबई के फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी. 

सोहेल खान
  • 2/9

कोर्ट के बाहर भी दोनों को अलग अलग ही स्पॉट किया गया. अभी कपल की तरफ से तलाक पर ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की गई है. सोहेल और सीमा खान की शादी 24 साल बाद टूटने जा रही है. सोहेल और सीमा के इस शादी से दो बच्चे हैं निरवान और योहान. खान परिवार में दूसरा तलाक होने की खबर ने फैंस को झटका दिया है. एक नजर डालते हैं सोहेल और सीमा की लव स्टोरी पर.

सोहेल खान
  • 3/9

सोहेल और सीमा खान की शादी 1998 में हुई थी. आज चाहे सोहेल और सीमा का प्यार खत्म हो गया है लेकिन एक वक्त था जब दोनों एक दूजे के प्यार में डूबे रहते थे. सोहेल की सीमा खान से पहली मुलाकात फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' की शूटिंग के वक्त हुई थी. 
 

Advertisement
 सीमा खान
  • 4/9

उस समय सीमा खान मुंबई में रह रही थीं. वे फैशन डिजाइनिंग में अपना करियर बना रही थीं. बहुत जल्द सोहेल खान और सीमा खान ने डेट करना शुरू कर दिया था. उन्होंने जिंदगी भर के लिए एक दूसरे का हाथ थामने का फैसला किया.

सीमा खान
  • 5/9

लेकिन दोनों के लिए एक होना इतना आसान नहीं था. सीमा के परिवार को इस रिश्ते से दिक्कत थी. इस बारे में खुद सोहेल खान ने बताया था कि जब सीमा के परिवार को पता चला कि लड़का फिल्मी परिवार से है तो उन्हें परेशानी थी. इसलिए एक दिन अचानक मैंने तड़के सुबह पापा सलीम खान को फोन किया और कहा कि शादी करनी है. 

 सीमा खान
  • 6/9

अब निकाल के लिए मौलवी की जरूरत थी. हमने मस्जिद की ओर जाते मौलवी साहब को उठाया और घर लाकर पापा कि सामने बैठा दिया. उन्होंने वहीं हम दोनों की शादी करा दी.  दो साल बाद सीमा ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था. उनकी जिंदगी में निरवान आए. साल 2011 में दूसरे बेटे योहान  का जन्म  हुआ. वक्त के साथ सीमा के परिवार ने भी दोनों की शादी को कबूल कर लिया था. 

सीमा खान
  • 7/9

कभी एक दूसरे से इतना प्यार करने वाले सोहेल और सीमा क्यों अलग होने जा रहे हैं. इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है. कपल कई सालों से अलग अलग रह रहा है.  2017 में भी सोहेल और सीमा के तलाक लेने की खबर सामने आई थी. मालूम पड़ा था कि वे साथ नहीं रह रहे.  

सीमा खान
  • 8/9

शो Fabulous Lives of Bollywood Wives के पहले सीजन में सीमा खान ने इशारों में बताया था कि वो अपने स्पेस में रहती हैं. उनके बच्चों का दोनों घरों में आना जाना रहता है. सोहेल और सीमा अपने दोनों बेटों से काफी प्यार करते हैं. सोशल मीडिया पर बच्चों साथ अक्सर तस्वीरें शेयर करते हैं.

सोहेल खान
  • 9/9

सीमा खान पेशे हैं फैशन डिजाइनर और एक्ट्रेस हैं. सोहेल खान एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर हैं. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है. लेकिन अपने भाई सलमान खान की तरह एक सफल हीरो नहीं बन पाए. सोहेल का फ्लॉप फिल्मी करियर रहा है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement