सोनाक्षी सिन्हा के भाई और दिग्गज एक्टर-नेता शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा 4 जून को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. एक्टर से नेता बने लव सिन्हा का फिल्मी करियर फ्लॉप रहा है. बॉलीवुड में लव को अपने पिता जैसी शोहरत नहीं मिल पाई. 2020 में लव ने राजनीतिक पारी की शुरुआत की, उसमें भी वे असफल साबित हुए.
खैर, लव के राजनीतिक करियर को लेकर किसी नतीजे पर इतनी जल्दी पहुंचना बेमानी होगी. अभी तो उन्होंने राजनीति की शुरुआत की है. लेकिन फिल्मों में लव का कोई भविष्य नजर आता नहीं दिखाई देता है.
लव सिन्हा ने साल 2010 में फिल्म सदियां से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. मूवी में उनका लीड रोल था. ये फिल्म कब आई और कब थियेटर्स से उतर गई, किसी को मालूम नहीं पड़ा. मूवी फ्लॉप साबित हुई.
पहली ही फिल्म के साथ लव सिन्हा पर फ्लॉप हीरो का टैग लग गया. अपनी परफॉर्मेंस से भी वे दर्शकों को इंप्रेस नहीं कर पाए. इसके बाद लव ने 8 साल बाद दूसरी फिल्म की. लव जेपी दत्ता की मल्टीस्टारर मूवी पलटन में दिखे.
ये फिल्म भी फ्लॉप रही थी. कई बड़े कलाकारों से सजी इस फिल्म ने लोगों को काफी निराश किया. लव के काम ने भी लोगों का दिल नहीं जीता. फिल्म में वे बस ठीक ठाक ही लगे. 10 साल में लव ने 2 फिल्में दी वो भी फ्लॉप.
इसके बाद मुश्किल था कि कोई फिल्ममेकर लव को अपनी फिल्म में लेता. संभव है कि लव सिन्हा भी अपना फिल्मी करियर डूबते हुए भांप गए होंगे. इसलिए उन्होंने राजनीति में लक आजमाने का फैसला किया.
साल 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव में लव ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा. वे बांकीपुर सीट से लड़े. लेकिन यहां भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी. जोर शोर से कैंपेन के बावजूद लव हार गए.
लव को बीजेपी के उम्मीदवार नितिन नबिन ने 39 हजार वोटों से हराया. अब अगर आगे चलकर लव राजनीति में क्रांति करते हैं तो ये बात अलग है, वरना अभी के लिए तो वो ना फिल्मों में हिट हुए ना राजनीति में.
लव की बहन सोनाक्षी सिन्हा भी एक्ट्रेस हैं. सोनाक्षी भी वैसे टॉप हीरोइनों में शुमार नहीं हैं, लेकिन लव की तुलना में वे बेहतर कर रही हैं. लव घर में सभी के लाडले हैं, उनका एक जुड़वा भाई कुश भी है.