चर्चा है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने सगाई कर ली है. उन्होंने डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करते हुए फैंस के साथ यह गुडन्यूज शेयर की है. पर इसी के साथ सोनाक्षी ने अपने मंगेतर का नाम सीक्रेट रख लिया है. उन्होंने अपने मंगेतर के नाम या चेहरे का खुलासा नहीं किया है. पर अब तक की रिपोर्ट्स की मानें तो सोनाक्षी के ये मिस्ट्री मैन कोई और नहीं बल्कि जहीर इकबाल हैं.
जहीर इकबाल का नाम सोनाक्षी के साथ पहले भी कई दफा लाइमलाइट में आ चुका है. दोनों के डेटिंग की खबर काफी समय से चल रही है. दोनों ने अब तक अपने रिश्ते पर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है, पर अब लगता है समय आ गया है इस राज से पर्दा उठाने का.
जहीर इकबाल ने नोटबुक, डबल XL, कमाल खान: बुमरो में अपने एक्टिंग स्किल का परिचय दिया है. जहीर इकबाल के पापा इकबाल रत्नासी है जो कि सलमान खान के बचपन के दोस्त हैं. जहीर ने सलमान के साथ अपनी बचपन और यूथ, दोनों की फोटोज शेयर की हैं.
जहीर ने एक्टिंग करियर के अलावा साल 2014 में सोहेल खान की फिल्म जय हो में भी काम किया है. इस फिल्म में वे बतौर असिस्टेंट काम कर रहे थे.
जहीर और सोनाक्षी के रिलेशनशिप की बात करें तो बताया जाता है कि दोनों की मुलाकात सलमान खान ने करवाई थी. कुछ समय पहले इंडिया टूडे को दिए इंटरव्यू में जहीर ने सोनाक्षी संग अपने रिश्ते पर कहा था- 'अब ये लंबे समय से सुनता आ रहा हूं. अब मुझे इसकी परवाह नहीं है.'
'अगर आप ऐसा सोचते हैं तो ठीक है आप सोचते रहें. आपके लिए अच्छा है. मैं उसके (सोनाक्षी) साथ हूं ये सोचकर आपको खुशी मिलती है, तो ये आपके लिए खुशी की बात है. और अगर इससे आपको दुख होता है तो आई एम सॉरी. इस बारे में सोचना बंद कर दें.'
उन्होंने आगे कहा- 'ये इंडस्ट्री का पार्ट और पार्सल है. इंडस्ट्री ज्वॉइन करने से पहले से ही मुझे ये बात पता थी. सलमान भाई ने हमेशा कहा है कि ऐसा बहुत लोग लिखेंगे, उनपर ज्यादा ध्यान मत देना. इसलिए मैं उनपर अटेंशन नहीं देता.'