कपूर खानदान में आज खुशियों का मौहाल है. अरे भाई बात ही इतनी बड़ी है. सोनम कपूर और आनंद आहूजा मम्मी-पापा जो बनने वाले हैं. कुछ ही घंटे पहले सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेग्रेंसी की गुड न्यूज शेयर करके सबको सरप्राइज कर दिया है.
आनंद आहूज (Anand Ahuja) से शादी के बाद सोनम मुंबई से लंदन शिफ्ट हो चुकी हैं. इसलिये हम इंडिया में बैठे-बैठे ही उन्हें इस खास लम्हे की बधाई दे देते हैं. अब प्रेग्रेंसी की बात पता चल चुकी है, तो वो सोनम-आनंद का लंदन वाला घर भी घूम लेते हैं, जहां वो बच्चे का वेलकम करने को तैयार हैं.
बॉलीवुड की ग्लैमरस और स्टाइलिश एक्ट्रेस में शुमार सोनम कपूर का घर किसी महल सा खूबसूरत है. जिसमें अनिल कपूर (Anil Kapoor) की प्यारी बेटी एकदम रानी स्टाइल में रहती हैं.
सोनम और आनंद ने अपने घर को स्टाइलिश बनाने की हर संभव कोशिश की है. महल जैसे घर की दीवारों पर बेहद आकर्षक डिजाइन बने हुए हैं. घर को क्लासी और रिच लुक देने के लिये कई डेकोरेटिव पीस भी रखे हुए हैं.
वैसे एक्ट्रेस की चॉइस की दाद देनी पड़ेगी जो उन्होंने घर में सोफा, लैंप और सेंटर टेबल जैसी चीजों का सेलेक्शन भी काफी गजब का किया है. मतलब हर एक चीज यूनिक लग रही है.
कपल ने बेडरूम के लिये ब्लू रंग का इस्तेमाल किया है. रूम की दीवारों से लेकर बेड तक हर चीज में रॉयलटी झलक रही है. मतलब देख कर समझ आ रहा है कि घर पर पैसा काफी खर्च किया गया है.
अगर सोनम और आनंद के डाइनिंग टेबल पर नजर डालें, तो वो भी किसी राजा-महाराजा के डाइनिंग टेबल से कम नहीं लग रहा है. 8 सीटर डाइनिंग टेबल पर बैठ कर खाना खाने का अलग ही सुकून है.
सोनम कपूर और आनंद आहूजा के घर का इंटीरियर इतना बेहतरीन और शानदार है कि वहां पहुंचकर किसी 7 स्टार होटल जैसी फील आ जाये. तस्वीरों में सोनम के घर से आने वाली पॉजिटिव वाइब्स को भी महसूस किया जा सकता है.
कुछ महीनों बाद सोनम और आनंद के इस घर में बच्चे की किलकारियां गूंजतीं सुनाई देंगी और घर की खुशियां दोगुनी हो जायेंगी. एक बार फिर सोनम को उनके नये सफर की बधाई.
Photos Credit: Sonam Kapoor Official / Simon Upton