बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी को तीन साल पूरे हो गए हैं. दोनों की शादी 8 मई 2018 को सिख रीति-रिवाज से बहुत ही ग्रैंड तरीके से मुंबई में हुई थी. शादी के बाद सोनम और आनंद की वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं. आज उनकी शादी की सालगिरह पर आइए एक नजर कपल की लव स्टोरी पर डालें.
सोनम कपूर और उनके पति बिजनेसमैन आनंद आहूजा की पहली मुलाकात सलमान खान की फिल्म प्रेम रतन धन पायो के प्रमोशन के दौरान हुई थी. इस बात का खुलासा खुद सोनम ने इंस्टा लाइव पर दिया था.
उन्होंने बताया था कि "मैं उससे (आनंद से) मिली जब मैं प्रेम रतन धन पायो का प्रमोशन कर रही थी. मेरी दोस्त मुझे उसके बेस्ट फ्रेंड से मिलवा रही थी. मैं उससे पूरी शाम बात करती रही'.
सोनम ने आगे कहा कि रात में दोनों ने एक दूसरे को फेसबुक पर एड कर लिया. इस तरह दोनों की दोस्ती गहरी होती चली गई. इस तरह दोस्ती के बाद उनका रिश्ता प्यार की ओर बढ़ा और 2018 में कपल ने जिंदगीभर के लिए एक-दूसरे का हाथ थाम लिया.
सोनम कपूर की शादी उनकी मौसी के बंगले से हुई. शादी में बॉलीवुड के कई दिग्गज हस्तियां शरीक हुए. शादी के दौरान सोनम को भाइयों ने पारंपरिक तरीके से लाल चुनर के नीचे मंडप तक पहुंचाया.
लाल जोड़ा, सिर से लेकर पांव तक हेवी जूलरी पहने दुल्हन के रूप में सोनम बेहद शानदार लुक में नजर आईं. डार्क बेज रंग की नेहरू कॉलर शेरवानी में आनंद आहूजा का परफेक्ट ग्रूम स्टाइल नजर आया. शेरवानी पर रूबीज बीडिड ग्रूम ज्वैलरी में आनंद, शाही दूल्हे के अंदाज में बेहतरीन दिखे.
उनकी शादी में बॉलीवुड के ज्यादातर सेलेब्स पगड़ी और सरापा बांधे दिखे. सोनम की बहनें रिया, अंशुला, जाह्नवी और खुशी कपूर ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं.
शादी के कुछ देर बाद ही सोनम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम और ट्विटर पर नाम के पीछे पति आनंद आहूजा का सरनेम जोड़ लिया था. शादी से पहले सोनम का इंस्टाग्राम हैंडल @sonamkapoor था जो अब @sonamkapoorahuja हो गया है.
शादी के बाद सोनम कान्स चली गई थीं. वहां मीडिया में उनके हाथ-पैर में लगी मेहंदी चर्चा में रही थी. शादी के बाद जापान में कपल ने क्वालिटी टाइम बिताया. सोनम ने जापान के खूबसूरत लोकेशन से आनंद के साथ कई तस्वीरें साझा की थी. अब सोनम पति के साथ लंदन शिफ्ट हो गई हैं.