scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

टीना अंबानी की भतीजी के बेबी शावर में पहुंचे सोनम-अर्जुन कपूर, एंजॉय किया कजिन का फंक्शन

बेबी शावर पार्टी
  • 1/8

रिया कपूर और करण बलूनी शादी के बंधन में बंध गए हैं. हाल में ही सोनम कपूर की बहन और एक्टर अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर ने शादी की है. इसके बाद जल्द ही रिया को एक फंक्शन में फैमिली मेंबर्स के साथ देखा गया. 

बेबी शावर पार्टी
  • 2/8


पूरा कपूर परिवार मोहित मारवाह की पत्नी अंतरा मोतीवाला मारवाह के बेबी शॉवर में पहुंचा था. यहां पर न्यूली मैरिड रिया, सोनम, अर्जुन कपूर, खुशी कपूर और शनाया कपूर भी नजर आए. 

बेबी शावर
  • 3/8

बता दें कि अंतरा मोतीवाला, टीना अंबानी की भतीजी हैं और वो प्रेग्रेंट हैं. यूएई में फरवरी 2018 में उन्होंने मोहित मारवाह से शादी की थी. वहीं मोहित, सोनम और अर्जुन की बुआ के बेटे हैं.

Advertisement
बेबी शावर पार्टी
  • 4/8


बेबी शॉवर के कई फोटोज सोशल मीडिया पर आए हैं. कपूर फैमिली के मेंबर ज्यादातर ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रहे हैं.

बेबी शावर पार्टी
  • 5/8

सोनम कपूर ने लाइट पिंक कुर्ता पहन रखा है. इसके साथ वो मैचिंग दुप्पटा भी कैरी कर रही हैं. वहीं रिया ने ब्लू कलर का आउटफिट कैरी किया है.

बेबी शावर
  • 6/8

इस मौके पर खुशी, शनाया और अंशुला कपूर भी ब्लू, लेमन येलो और ब्राइट पिंक लहंगे पहने, जो कि काफी खूबसूरत लग रहे हैं. महीप कपूर ने भी सोशल मीडिया पर कई फोटोज शेयर की हैं.

सोनम
  • 7/8

रिया के पति यानी करण बलूनी, शनाया के भाई जहान, हर्षवर्धन कपूर, जाह्नवी कपूर सोनम के पति आनंद अहूजा नजर नहीं आए. शनाया ने फंक्शन के कई सारे फोटोज शेयर किए हैं. एक फोटो में सभी सिबलिंग दिख रहे हैं. गोदभराई के दौरान की तस्वीरों पर इन स्टार के फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं. 

(फोटो में सोनम कपूर और आनंद आहूजा)

सोनम
  • 8/8

सोनम कपूर की बात करें कुछ दिनों पहले उनके प्रेग्नेंट होने की अफवाह उड़ी थी. हालांकि, एक्ट्रेस ने अपने स्टाइल में इन खबरों को खारिज कर दिया था. उन्होंने पीरियड्स से रिलेटेड एक पोस्ट शेयर की थी.

Advertisement
Advertisement