scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

कौन है Sonam Kapoor के बेबी शावर में दिखा ये शख्स? दाढ़ी मूंछ के साथ पहनी वन पीस ड्रेस

लियो कल्याण, सोनम कपूर
  • 1/8

16 जून की सुबह से सोशल मीडिया सोनम कपूर के बेबी शावर की फोटोज से भरा हुआ है. सोनम की गोदभराई की तस्वीरों में लोगों की नजर एक खास शख्स पर पड़ी. बस फिर क्या था यूजर्स ने पता लगाना शुरू कर दिया कि आखिर सोनम की गोदभराई में परफॉर्म करने वाला ये स्पेशल शख्स है कौन?

लियो कल्याण
  • 2/8

अगर आपने सोनम कपूर की गोदभराई की फोटोज देखी हैं, तो ये भी देखा होगा कि फंक्शन में शॉर्ट ड्रेस पहने एक कलाकार मौजूद था. वो आर्टिस्ट जिसने बेबी शावर में अपनी आवाज से संमा बांध दिया. 
 

लियो कल्याण
  • 3/8

बहुत सारे लोग जानने के लिये बेताब हैं कि आखिर सोनम कपूर के बेबी शावर में आया कलाकार कौन हैं. ठीक है अब वो बता ही देते हैं, जो आप जानना चाहते हैं. 

Advertisement
लियो कल्याण
  • 4/8

असल में सोनम कपूर के बेबी शावर को शानदार बनाने के लिये लियो कल्याण को बुलाया गया था. आप में से बहुत लोग होंगे, जो शायद ये नाम पहली बार सुन रहे होंगे. 

लियो कल्याण
  • 5/8

असल में लियो कल्याण ब्रिटिश-पाकिस्तानी सिंगर, सॉन्ग राइटर, मॉडल और म्यूजिक कंपोजर हैं. लियो कल्याण एक गे आर्टिस्ट हैं, जो अपनी आवाज का जादू बिखरने के लिये जाने जाते हैं. 

लियो कल्याण
  • 6/8

लियो कल्याण को बचपन से गाने का शौक था. लियो ने 13 साल की उम्र से गाना शुरू कर दिया था, लेकिन उनकी फैमिली इस प्रोफेशन के सपोर्ट में नहीं थी. इसलिये कई सालों तक वो परिवार वालों से छुप-छुप कर गाते रहे. 

लियो कल्याण
  • 7/8

ब्रिटिश-पाकिस्तानी सिंगर का कहना है कि एक कलाकार होने के नाते दूसरों की राय उनके लिये महत्व नहीं रखती है. वो कहते हैं कि अगर आप दूसरों की सोच के बारे में सोचते रहेंगे, तो कुछ भी अच्छा नहीं कर पायेंगे.  लियो का कहना है कि उन्होंने कई गे आर्टिस्ट के लिये आगे का रास्ता तैयार कर दिया है.

वो कहते हैं कि आज तक उन्होंने किसी भी कलाकार को खुलेआम अपनी सेक्सुअलिटी को जाहिर करते नहीं देखा. पर उन्होंने ऐसा किया. यही नहीं, लियो के लिखे हुए कई गाने एक गे की पर्सनल लाइफ को दर्शाते हैं. 

लियो कल्याण
  • 8/8

लियो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 83.8k फॉलोअर्स हैं, जिनके लिये वो वीडियोज और फोटोज शेयर करते रहते हैं. उम्मीद है आपको लियो से जुड़े सारे सवालों के जवाब मिल गये होंगे. 

फोटोज- लियो कल्याण इंस्टा्ग्राम

Advertisement
Advertisement