scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Sonam Kapoor Pregnancy Fashion: प्रेग्नेंसी में भी बरकरार सोनम का स्वैग, मैटरनिटी फैशन में सबको छोड़ा पीछे

सोनम  कपूर
  • 1/9

गॉर्जिसय डीवा सोनम कपूर आज 9 जून को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. सोनम के लिए ये बर्थडे काफी स्पेशल है, क्योंकि इस बार वो अपने प्रेग्नेंसी फेज को एन्जॉय करते हुए अपने बर्थडे को स्पेशल बना रही हैं. 

सोनम  कपूर
  • 2/9

सोनम कपूर बॉलीवुड की फैशन क्वीन मानी जाती हैं. प्रेग्नेंसी में भी एक्ट्रेस का फैशन सेंस ऑन पॉइंट है. वे लगातार अपने सुपर सिजलिंग मैटरनिटी फैशन सेंस से फैंस को इंप्रेस कर रही हैं और अपने स्टाइल स्टेटमेंट से प्रेंग्नेंट महिलाओं के लिए फैशन का एक नया बार सेट कर रही हैं. आज सोनम कपूर के बर्थडे पर हम आपको एक्ट्रेस के सुपर स्टनिंग और ट्रेंड सेटिंग मैटरनिटी लुक्स दिखा रहे हैं, जिन्हें देखकर आप भी वाह कहने पर मजबूर हो जाएंगे. 
 

सोनम  कपूर
  • 3/9

इंडोवेस्टर्न लुक में सोनम का जलवा

सोनम कपूर अपने लुक्स में फ्यूजन का तड़का लगाना पसंद करती हैं. एक्ट्रेस सिंपल लुक को भी अपने फैशन सेंस से ड्रामैटिक टच देकर उसे सुपर क्लासी बना देती हैं. अब आप सोनम का यही लुक देख लीजिए व्हाइट कलर के साटिन आउटफिट में सोनम का लुक इतना ड्रीमी है कि देखने वाले की नजरें ही अटक जाएं. 

Advertisement
सोनम  कपूर
  • 4/9

व्हाइट इंडोवेस्टर्न ड्रेस में सोनम कपूर क्लासी लग रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने लुक को डिजाइनर नेकपीस और स्मोकी आई लुक के साथ कंप्लीट किया है. इस लुक में सोनम अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कमाल लग रही हैं. 

सोनम  कपूर
  • 5/9

 ब्लैक सी थ्रू ड्रेस में सोनम का स्वैग

ब्लैक सी थ्रू काफतान ड्रेस में प्रेग्नेंट सोनम कपूर को जिसने भी देखा वो बस देखता ही रह गया. प्रेग्नेंसी में सोनम कपूर के इस कंफर्टेबल लुक पर हर किसी का दिल आ चुका है. एक्ट्रेस ने ब्लैक सी थ्रू काफतान के साथ ब्लैक ब्रालेट और बॉटम को टीम किया है. इसके साथ सोनम का बोल्ड आई मेकअप उनके लुक में चार चांद लगा रहा है. अपने बेबी बंप को पकड़े हुए सोनम का पोज सुपर ऑसम है. 

सोनम  कपूर
  • 6/9

पेंट सूट में सोनम का बॉस लेडी लुक
प्रेग्नेंसी में स्टाइलिश दिखने के साथ खुद को रिलैक्स कैसे रखना है, ये आप सोनम कपूर से सीखिए. सोनम कपूर प्रेग्नेंसी में भी अपने बॉस लेडी लुक से फैंस को इंप्रेस कर चुकी हैं. ब्लू कलर के लूज पैंट सूट को एक्ट्रेस ने व्हाइट टैंक टॉप के साथ पेयर अप किया था. वे इस लुक में जब एक इवेंट में पहुंची थीं तो हर कोई उन्हें देखता ही रह गया था.   

सोनम  कपूर
  • 7/9

सिंपल लुक में सोनम का दिलकश अंदाज

प्रेग्नेंट सोनम कपूर के इस लुक पर कई महिलाएं फिदा हैं. गर्मियों के मौसम में लाइट शेड कि इस ड्रेस में सोनम की सिंपलिसिटी देखते ही बनती है. हमेशा ग्लैमरस अंदाज में दिखने वाली सोनम के इस सिंपल लुक और सादगी ने फैंस के दिलों को जीता है. 

सोनम  कपूर
  • 8/9

शॉर्ट ड्रेस में प्रेग्नेंट सोनम का सिजलिंग अंदाज

सोनम कपूर का यही वो लुक है, जिसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने फैंस को अपने प्रेग्नेंट होने की गुड न्यूज दी थी. ब्लैक बॉडी फिटेड शॉर्ट ड्रेस में सोनम अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए देखी जा सकती हैं. प्रेग्नेंसी में भी सोनम का सिजलिंग अंदाज इलेक्ट्रिफाइंग है. एक्ट्रेस ने इस लुक को ग्लोइंग मेकअप के साथ कंप्लीट किया है. सोनम इस लुक में डीवा लग रही हैं. 
 

सोनम  कपूर
  • 9/9

प्रेंग्नेसी में भी सोनम कपूर के सभी लुक्स एक से बढ़कर एक हैं. वे हर लुक में ग्लैमरस डॉल लग रही हैं और बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए सोनम का अंदाज तो वाकई में किलर है. सोनम के बर्थडे पर हम भी उन्हे ढेर सारी गुड विशेज देते हैं. 

 

 

(Photos Credit- Sonam Kapoor Instagaram)

Advertisement
Advertisement
Advertisement