सोनम कपूर की बहन रिया कपूर 14 अगस्त को करण बूलानी संग सात जन्मों के बंधन में बंध गईं. रिया और करण की शादी परिवार वालों और दोस्तों के बीच संपन्न हुई. अब सोनम कपूर ने रिया के वेडिंग डे की तस्वीरें साझा की है. इनमें सोनम कपूर का गॉर्जियस ट्रेडिशनल लुक देखा जा सकता है.
सोनम कपूर ने फोटोज शेयर कर लिखा 'एक-दूसरे के पास या मीलों दूर, हम दोनों बहनें हमेशा दिल से जुड़ी रहेंगी. सबसे खूबसूरत दुल्हन की बहन होने पर नाज है. लव यू रिया कपूर'.
इसके अलावा सोनम ने रिया के पति करण बूलानी संग भी फोटो शेयर की है. वे लिखती हैं 'तुम हमेशा हमारे परिवार रहे हो. तुम्हारी दोस्ती मेरे ब्रदर-इन-लॉ के टाइटल से भी ज्यादा मायने रखती है मेरे लिए. पर मैं बहुत खुश हूं कि तुम हो. लव यू करण बूलानी'.
आगे सोनम ने पति आनंद आहूजा के साथ अपनी फोटोज शेयर कर अपना लुक साझा किया है. ट्रेडिशनल अटायर में दोनों एक दूसरे को कॉम्प्लीमेंट कर रहे थे. इन तस्वीरों में जहां सोनम और आनंद की खुशी दिखाई दी, वहीं सोनम को इमोशनल होते भी देखा गया.
सोनम अपनी एक तस्वीर में आनंद का हाथ लिए भावुक नजर आईं. कुर्सी पर बैठी सोनम की यह फोटो काफी वायरल हो रही है. बहन की शादी में यूं सोनम का इमोशनल होना लाजिमी भी है.
रिया की शादी में सोनम कपूर ने सॉफ्ट ब्लू अनारकली ड्रेस पहना था. गले के पास सिल्वर गोटा पट्टी वर्क और पिंक फ्लोरल एंब्रॉयडरी वाले इस अनारकली सूट में सोनम कमाल की लगीं. इसके साथ उन्होंने कुंदन, पर्ल और इमेरल्ड डिटेलिंग वाला मांगटीका पहना था.
रिया के वेडिंग रिसेप्शन में वेस्टर्न ड्रेसकोड रखा गया था. इस फंक्शन के लिए सोनम कपूर ने ब्लैक वनपीस चुना. इस ड्रेस में सोनम बेहद एलीगेंट नजर आईं. इन तस्वीरों के सामने आने के बाद सोनम की प्रेग्नेंसी के कयास भी लगा जा रहे हैं.
इनमें सोनम को शनाया कपूर, खुशी कपूर समेत अन्य रिश्तेदारों के साथ देखा जा सकता है. सोनम ने ब्लैक गाउन के साथ सिल्वर एंड ब्लैक कलर के लॉन्ग ईयरिंग्स पहने हैं. तस्वीर में सोनम प्रेग्नेंट भी नजर आ रही हैं.