scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

भुखमरी खत्म करने के लिए सोनम कपूर का नया मिशन, सोशल मीडिया पर किया शेयर

सोनम कपूर
  • 1/7

एक्ट्रेस सोनम कपूर ने खुद को कई सारे सामाजिक कार्यों से जोड़ रखा है. वे फिल्मों में तो नजर आती ही हैं, इसके अलावा उन्होंने कई चैरिटी के काम भी किए हैं. 

सोनम कपूर
  • 2/7

अब सोनम कपूर ने पूरी दुनिया से भुखमीर खत्म करने की ठानी है. वे इस समय यूएन संग एक ऐसे मिशन पर काम कर रही हैं जिसके जरिए दुनिया में किसी को भी भूखा नहीं सोना पड़ेगा.

सोनम कपूर
  • 3/7

एक्ट्रेस ने ट्वीट कर अपने इस नए मिशन की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है- UN World Food Programme को नोबेल प्राइज मिलने पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं. ये इस बात को याद दिलाता है कि शांति भी तभी स्थापित हो सकती है जब दुनिया से भुखमरी खत्म होगी.

Advertisement
सोनम कपूर
  • 4/7

सोनम कपूर बता रही हैं उन्होंने खुद को लंबे समय से इस मिशन के साथ जोड़ रखा है. वे चाहती हैं कि उनके तमाम फैन्स भी खुद को इस मिशन संग जोड़ ले जिससे इस भुखमरी को हराया जा सके.

सोनम कपूर
  • 5/7

जिस मिशन के साथ सोनम कपूर ने खुद को जोड़ रखा है उसका गोल है- भुखमरी खत्म करना बड़ी चुनौती जरूर है, लेकिन साथ मिलकर बदलाव लाया जा सकता है. उन तमाम लोगों की जिंदगी बदली जा सकती है जो रोज भूखे पेट सोते हैं.

सोनम कपूर
  • 6/7


वैसे UN World Food Programme की तरफ से भी सोनम कपूर के काम की तारीफ की गई है. इस मिशन मे सोनम की भूमिका की तारीफ करते हुए कहा गया है कि उन्होंने भी बड़ी मेहनत की है.

सोनम कपूर
  • 7/7

वर्क फ्रंट पर बताया जा रहा है कि सोनम कपूर कोरियन फिल्म ब्लाइंड की रीमेक में नजर आ सकती हैं. अभी तक एक्ट्रेस की तरफ से इस बारे में कुछ बताया था नहीं गया है, लेकिन कहा जा रहा है कि बातचीत जारी है.

Credit- Sonam kapoor Instagram

Advertisement
Advertisement