एक्ट्रेस सोनम कपूर ने खुद को कई सारे सामाजिक कार्यों से जोड़ रखा है. वे फिल्मों में तो नजर आती ही हैं, इसके अलावा उन्होंने कई चैरिटी के काम भी किए हैं.
अब सोनम कपूर ने पूरी दुनिया से भुखमीर खत्म करने की ठानी है. वे इस समय यूएन संग एक ऐसे मिशन पर काम कर रही हैं जिसके जरिए दुनिया में किसी को भी भूखा नहीं सोना पड़ेगा.
एक्ट्रेस ने ट्वीट कर अपने इस नए मिशन की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है- UN World Food Programme को नोबेल प्राइज मिलने पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं. ये इस बात को याद दिलाता है कि शांति भी तभी स्थापित हो सकती है जब दुनिया से भुखमरी खत्म होगी.
सोनम कपूर बता रही हैं उन्होंने खुद को लंबे समय से इस मिशन के साथ जोड़ रखा है. वे चाहती हैं कि उनके तमाम फैन्स भी खुद को इस मिशन संग जोड़ ले जिससे इस भुखमरी को हराया जा सके.
Congratulations to the UN World Food Programme on being awarded the 2020 #NobelPeacePrize. This is a powerful reminder that peace and Zero Hunger go hand-in-hand. Join me and @WFP in our mission to end hunger. Follow WFP to find out how you can help make a difference! pic.twitter.com/NgIOaJqTKV
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) December 10, 2020
जिस मिशन के साथ सोनम कपूर ने खुद को जोड़ रखा है उसका गोल है- भुखमरी खत्म करना बड़ी चुनौती जरूर है, लेकिन साथ मिलकर बदलाव लाया जा सकता है. उन तमाम लोगों की जिंदगी बदली जा सकती है जो रोज भूखे पेट सोते हैं.
वैसे UN World Food Programme की तरफ से भी सोनम कपूर के काम की तारीफ की गई है. इस मिशन मे सोनम की भूमिका की तारीफ करते हुए कहा गया है कि उन्होंने भी बड़ी मेहनत की है.