सोनम कपूर पिछले दिनों लंदन से भारत लौटी हैं. एयरपोर्ट पर सोनम कपूर को उनके पिता अनिल कपूर रिसीव करने पहुंचे थे. सोनम कपूर का एयरपोर्ट लुक भी वायरल हुआ था. लेकिन इन तस्वीरों को देखने के बाद एक्ट्रेस के प्रेग्नेंट होने की खबरों ने तूल पकड़ लिया था.
अब इन सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए सोनम कपूर ने इंस्टा पर एक बूमेरंग वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सोनम कपूर गरम पानी पी रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- गर्म पानी की बोतल और अदरक की चाय मेरे पीरियड के पहले दिन के लिए...
अपनी इस पोस्ट के साथ सोनम कपूर ने प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर विराम लगा दिया है. पीरियड होने की बात को पोस्ट कर सोनम कपूर ने साफ बता दिया कि अभी उनकी प्रेग्नेंसी में टाइम है. ऐसे में संभव है कि सोनम कपूर की ड्रेस की वजह से उनका बैली फैट दिखा हो, जिसे देख लोगों ने प्रेग्नेंसी का अंदाजा लगा लिया.
सोनम कपूर पिछले कई महीनों से पति आनंद आहूजा के साथ लंदन में थीं. कपल लॉकडाउन के समय साथ रहा था. लंदन से सोनम कपूर अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करती रहती थीं.
वॉग मैगजीन से बात करते हुए सोनम कपूर ने लंदन में समय बिताने को लेकर कहा था कि वहां आजादी है. वे अपना खाना वहां खुद बनाती हैं, अपनी जगह खुद साफ करती हैं, ग्रोसरी शॉपिंग खुद जाकर करती हैं.
सोनम कपूर जब कई महीनों बाद हाल फिलहाल में भारत लौटीं तो अपने पिता अनिल कपूर को देखकर भावुक हो गई थीं. सोनम कपूर एयरपोर्ट पर पिता से मिलकर काफी खुश तो थी हीं, लेकिन वे अपने इमोशंस पर काबू नहीं कर पाईं.
पिता अनिल कपूर से मिलते हुए सोनम कपूर रो पड़ीं. उनकी आंखें नम हो गई थी. पिता-बेटी का ये बॉन्ड सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. सोनम कपूर अपने पिता के काफी करीब हैं. दोनों साथ में अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं.
सोनम कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो 2019 में उनकी फिल्म द जोया फैक्टर रिलीज हुई थी. जो कि बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थी. मूवी में सोनम के अपोजिट दलकेर सलमान थे. इसमें अनिल कपूर का कैमियो भी था.